Home राजनीति नितिन गडकरी के बयान पर कांग्रेस ने साधा PM मोदी पर निशाना,...

नितिन गडकरी के बयान पर कांग्रेस ने साधा PM मोदी पर निशाना, किया यह दावा…

89
0

नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के एक बयान को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और दावा किया कि कोरोनावायरस रोधी टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिए गडकरी ने वही बात की है जो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ सप्ताह पहले की थी।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि टीके का उत्पादन बढ़ाने के लिए और कंपनियों को लाइसेंस दीजिए। गडकरी जी ने वही बात की है जो हमारे तीनों नेताओं ने करीब एक महीने पहले कह दी है। हम गडकरी जी को साधुवाद कहते हैं।

उन्होंने दावा किया, दुर्भाग्य यह है कि भाजपा में मोदी जी और अमित शाह जी के अलावा किसी की बात सुनी नहीं जाती। गडकरी जी की बात भला वो क्यों सुनेंगे? प्रधानमंत्री अच्छी सलाह मानने को तैयार नहीं हैं।

गौरतलब है कि गडकरी ने मंगलवार को एक समारोह में कहा था कि महामारी के दौरान देश में उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक दवा कंपनियों को कोविड-19 की वैक्सीन बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए।

हालांकि गडकरी ने बुधवार को इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि मोदी सरकार इसके उत्पादन में तेजी लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here