परवेज गौरी ने पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की
राजनांदगांव(दावा)। मेडिकल कालेज हास्पिटल समीप का वार्ड इंदिरा नगर में खुले आम शराब सेवन व जुआरी, शराबियों का अड्डा बने रहने से वार्डवासी काफी परेशान है। इन जुआरी शराबियों के कारण भले घर की बहु-बेटियो को घर से निकलना मुश्किल जा रहा है। वार्ड में इन तत्वों की उपस्थिति से मुहल्ले का वातावरण बिगड़ रहा है वही हास्पिटल आने जाने वाले भी इन तत्वों की हरकतों से परेशान हो रहे है।
बहुजन समाज पार्टी के शहर एवं जिला महासचिव मो. परवेज गोरी ने पुलिस प्रशासन का ध्यान इस ओर आत्कृष्ट करते हुए कहा कि इंदिरा नगर वार्ड नं. 41 में खुलेआम जुआं, सट्टा व शराब का कारोबार फल-फूल रहा है, जिससे समाज पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चे व युवा शराब के आदी हो रहे है जो इस वर्ग को बर्बादी की ओर ढकेलने वाला है। छोटे-छोटे पान ठेले व पान ठेलों में घुम-घुम कर खुलेआम सट्टा व शराब का व्यापार किया जा रहा है। जिसके सेवन से बच्चे बिगड़ कर जुर्म की दुनिया में प्रवेश कर रहे है अत: वार्डवासियों व आसपास के संभ्रात नागरिकों को ऐसे बिगड़े हुए माहौल से बचाने इन जुआड़ी, शराबी व सट्टे बाजों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।