पाटेकोहरा बेरियर में वसूली का विवाद बढ़ा
छुरिया(दावा)। पाटेकोहरा बेरियर में वसूली का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वाहन चालक से अवैध वसूली को लेकर मारपीट करने के मामले में विरोध दर्ज कराने पहुंचे लोगों के खिलाफ बेरियर प्रभारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
ज्ञात हो कि शनिवार शाम को पुणे से जमशेदपुर जा रहे ट््रक चालक को परिवहन जांच चौकी पाटेकोहरा में गेटपास के लिए अवैध रूप से सौ रूपये की मांग की गई थी, नहीं देने पर दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी द्वारा उसकी जमकर धुनाई कर दी गई थी। मारपीट से चालक के सिर, हाथ एवं शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोटें आयी थी। जिसकी खबर मिलने पर दूसरे दिन छत्तीसगढ़ ट्रक मालिक संघ के पदाधिकारी विरोध दर्ज कराने चिचोला थाने पहुंचे थे। जहां चिचोला पुलिस ने उनकी मांग पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था। इससे गुस्साए ट््रक मालिक संघ के पदाधिकारियों ने पाटेकोहरा बेरियर पहुंचकर इसका विरोध करते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की थी। जहां आरटीओ प्रभारी के साथ भी तीखी नोकझोंक हुई थी। पुलिस के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ था।
अब इस घटना की आरटीओ प्रभारी एन.एल. शोरी ने चिचोला थाना पहुंचकर छत्तीसगढ़ ट्रक मालिक संघ के पदाधिकारियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, पाटेकोहरा बेरियर में तैनात कर्मचारियों के साथ गाली गलौच, धमकी बेरियर से गुजर रही गाडिय़ों को जानबूझकर रोककर एवं कोविड-19, हंगामा करने के मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करायी है। चिचोला पुलिस ने 23 लोगों के खिलाफ धारा 188, 186, 294, 506, 279, 270, 147 के तहत अपराध दर्ज किया है।