डोंगरगांव (दावा)। नगर के डोंगरगांव फ्यूल्स के समीप गुप्ता धर्मकांटा में फिर से भारी ट्रकों की भीड़ लगने लगी है. बता दें कि बीते लंबे अरसे से अनेक हादसे होते आ रही है और इनमें से कुछ जानें भी इस लापरवाही की भेंट चढ़ चुके हैं. इसे देखते हुए आमजनों ने एसडीएम से शिकायत कर आंदोलन का रूख अख्तियार कर लिया था, जिस पर एसडीएम हितेश पिस्दा ने तत्काल ही सज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंच कर धर्मकांटा व पेट्रोल पंप संचालक को गाडिय़ों को रोड पर पार्क नहीं करवाने तथा मौके पर स्टॉपर तथा गार्ड नियुक्त करने का निर्देश दिया था परन्तु अब तक ऐसा हो नहीं पाया है. नतीजा यह कि फिर से छोटी बड़ी दुर्घटनाएँ होने लगी हैं, वहीं इस मामले में पुलिस व प्रशासन मौन नजर आ रही है.
एक ओर जहाँ सडक़ के दोनों ओर ट्रकों की कतार लगी रहती है, वहीं दूसरी ओर भारी ट्रकों के आवाजाही के चलते पेट्रोल पंप के सामने काफी बड़ा गड्डा हो चला है, जो कि एक बड़े दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है.