खनिज विभाग से सेटिंग कर ठेकेदार कर रहे मनमानी, नियमों की उड़ रही धज्जियां
राजनांदगांव (दावा)। जिले के नदियों से रेत निकासी में जमकर अंधेरगर्दी हो रही है। ठेकेदारों द्वारा लीज क्षेत्र से बाहर रेत की चोरी की जा रही है। इसकी जानकारी होने के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी आंखे बंद कर बैठे हुए है। अधिकारियों से सेटिंग कर ठेकेदार शासन के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिले के लगभग सभी खदानों से ठेकेदारों द्वारा लीज क्षेत्र से बाहर रेत की चोरी की जा रही है।
गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा आम लोगों को कम उचित दाम पर रेत उपलब्ध कराने टेंडर जारी कर खदानों को ठेका पर दिया गया है। ठेकेदार शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाकर रेत के खेल में नोट सोंट रहे हैं और शासन द्वारा निर्धारित लीज से बाहर जाकर रेत की चोरी कर रहे हैं। वहीं ठेकेदार शासन-प्रशासन द्वारा निर्धारित कीमत से कहीं अधिक कीमत पर रेत बेच कर चांदी कांट रहे हैं।
लोडिंग-अनलोडिंग की वसूल रहे अधिक कीमत
मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदारों द्वारा खदानों में मशीन से रेत का लोडिंग-अनलोडिंग किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ठेकेदार हाईवा में लोडिंग सहित रेत का 4500 रुपए से 5000 हजार रुपए तक वसूली कर रहे हैं। इसकी वजह से आम जनता को रेत करीब 10 से 12 हजार में मिल रहा है। यानि ठेकेदार रेत में आम लोगों को लूट रहे ंहै। बावजूद इसकी जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदारों पर नकेल कसने अब तक कोई उपाय नहीं कर रहे है।
कई जगहों से बिना रायल्टी के निकाली जा रही रेत
मिली जानकारी के अनुसार जिले के कई खदानों से बिना रायल्टी पर्ची के वाहनों से दिन व रात रेत निकाली जा रही है। जबकि दिन ढलने के बाद खदानों से रेत निकालना प्रतिबंध है। रात में भी सडक़ो पर रेत से भरी वाहनें दौड़ रही है लेकिन शासन-प्रशासन के कानों में जूं तक नही रेंग रही है। खनिज विभाग की निष्क्रियता रेत तस्करों के सामने बौना साबित हो रही है।
ठेकेदारों से सेटिंग इसलिए झांकने नहीं जा रहे
मिली जानकारी के अनुसार खदानों में लीज से बाहर रेत की चोरी की जानकारी खनिज विभाग के अधिकारियों को है। रेत निकाल रहे ठेकेदारों का अधिकारियों से सेटिंग है। इसकी वजह से अधिकारी खदानों में झांकने नहीं जा रहे हैं। यानि सेटिंग के बाद रेत चोरी करने की खुली छूट मिली हुई है। इसके अलावा ठेकेदारों द्वारा मनमानी वसूली के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ठेकेदारों व अधिकारियों की मिलीभगत से आम जनता शासन के तय कीमत से अधिक में रेत खरीदने मजबूर हैं।
लीज से बाहर रेत निकासी हो रही है तो गलत है। खनिज विभाग के खदानों की जांच कर नियम विरुद्ध रेत निकालने वालों पर कार्रवाई करने निर्देशित किया जाएगा।
टीके वर्मा, कलेक्टर राजनांदगांव