Home समाचार चोरी की योजना बना रहे छह आरोपियों ने किया चोरियों का खुलासा

चोरी की योजना बना रहे छह आरोपियों ने किया चोरियों का खुलासा

32
0

शहर के सानवी मेडिकल स्टोर्स, बारदाना दुकान सहित अन्य जगहों पर चोरी की घटना को आरोपियों ने दिया था अंजाम
राजनांदगांव (दावा)।
पुलिस ने बीती रात के शहर से लगे पार्रीनाला पास बायपास रोड के पास चोरी की योजना बना रहे 6 संदिग्ध आरोपियों को दबोच लिया। आरोपियों से पूछताछ में शहर सहित अन्य जगहों पर चोरी का खुलासा हुआ है। पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। कोरोना संक्रमण और लॉकडाऊन के दौरान शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटना बढ़ गई थी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश मेंं जुटी थी। चोरी की इन घटनाओं में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने शहर के ममता नगर स्थित सानवी मेडिकल स्टोर्स, सेठी नगर के बारदना दुकान सहित सोमनी क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले और शहर से लगे फरहद चौक के दुकान से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

रायपुर और नांदगांव के निवासी हैं आरोपी
प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि बुधवार को सीआईटी रोड से कन्हारपुरी जाने के रास्ते में शमशान घाट के पास 6 संदिग्धों को चोरी करने की योजना बनाते कोतवाली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। गया। एएसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि पूछताछ पर आरोपियों राहुल देवांगन पिता ईश्वर देवांगन उम्र 20 साल निवासी डबरीपारा सरोना रायपुर, राजेन्द्र सूर्यवंशी पिता अभिमन्यु सूर्यवंशी उम्र 22 साल निवासी बैगापारा अटल आवास लखोली, सरजुराम पिता सपन कुमार हलधर उम्र 22 साल निवासी 16 खोली स्टेशन पारा, प्रवीण सेन पिता मनोज सेन उम्र 19 साल निवासी जमातपारा राजनांदगांव एवं 2 नाबालिक को गिरप्तार किया गया है।

मेडिकल से 55 और बारदाना दुकान से 17 हजार की चोरी
आरोपियों द्वारा सानवी मेडिकल स्टोर ममतानगर राजनांदगांव से नगदी 55000 रूपये एवं सेठी नगर बरदाना दुकान से नगदी 17000 रूपये चोरी करना कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से दोनों प्रकरणों में चोरी के 22000 रूपये जप्त किया गया। इसी प्रकार थाना लालबाग के 2 प्रकरणों में आरोपी राकेश टंडन पिता प्रकाश टंडन उम्र 22 साल निवासी फरहद एवं थाना सोमनी के अपराध क्रमांक 138/20 धारा 457, 380 भादवि के फरार आरोपिया लक्ष्मीबाई उम्र 42 साल को गिरफ्तार किया गया। उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here