Home समाचार मोदी सरकार की लचरता से पेट्रोल डीजल महंगे- कोठारी

मोदी सरकार की लचरता से पेट्रोल डीजल महंगे- कोठारी

34
0

पेट्रोल डीजल की महंगाई से जनता हुई त्रस्त

राजनांदगांव(दावा)। केंद्र सरकार की कुप्रबंधन व गलत आर्थिक नीति के चलते देश मे महंगाई चरम पर है। पेट्रोल-डीजल के दाम नियंत्रण केंद्र सरकार के बस के बाहर हो गई है, जिससे जनता कोरोना संक्रमण काल में यह मार झेलने विवस है। देशव्यापी धरना के तहत मनकी पेट्रोल पंप में जिला अध्यक्ष पदम कोठारी ने धरना का नेतृत्व किया।
जिला प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि एआईसीसी के आह्वान पर छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर राजनांदगांव जिला के प्रत्येक ब्लॉकों, ग्रामों में स्थित पेट्रोल पंपों में कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रात: 10 बजे से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ोत्तरी के खिलाफ पेट्रोल पंपों में धरना देकर मोदी सरकार पर आक्रोश जताते विरोध दर्ज कराया।
जिला अध्यक्ष पदम कोठारी ने कहा कि केंद्र सरकार की लचर व्यवस्था और पूंजीवादी मानसिकता के कारण आज देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है। सरकार का मूल्य नियंत्रण नीति पूरी तरह से फेल है। क्रूड आइल की कीमतों में 36 प्रतिशत गिरावट आने के बाद भी पेट्रोल में 31 प्रतिशत डीजल में 55 प्रतिशत वृद्धि की गई है, जिसका असर सीधे जनजीवन पर पड़ा है।
श्री कोठारी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस सरकार की नाकामी से सभी त्रस्त हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम बढऩे से परिवहन खर्च बढ़ गया, जिससे सब्जी जैसी चीज भी महंगी हो गई है। यात्रियों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। पेट्रोल-डीजल में मंहगाई सीधे जनजीवन को प्रभावित करती है। इस अवसर पर पंकज बांधव, मोती साहू, भागवत साहू, अंगेश्वर देशमुख, घनश्याम देवांगन, अजय मार्कण्डे, तुलदास साहू, बिपत साहू, ओम प्रकाश साहू, कन्हैया साहू, ठाकुर राम, ज्ञान दास मानिकपुरी, पारस साहू, प्रकाश ठाकुर, रवि साहू, रंजन साहू, अरुण अम्बिलकर, तुमन लाल, सहित जिला, ब्लॉक, मोर्चा संगठन के पदाधिकारी, बूथ स्तर के पदाधिकारियों ने सभी पेट्रोल पम्पो में धरना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here