Home समाचार बोरतलाव रोड मरम्मत के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

बोरतलाव रोड मरम्मत के लिए कलेक्टर ने दिए निर्देश

30
0

बरसात के पूर्व मरम्मत कार्य की स्वीकृति हेतु कलेक्टर से मिले थे भवानी बहादुर सिंह

डोंगरगढ़ (दावा)। शहर के थाना चौक से ग्राम खरखा टोला के मध्य रोड का निर्माण नहीं होने से रोड जर्जर अवस्था में पहुंच गई है. आवागमन में आम जनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के पूर्व रोड का निर्माण ना होता देख क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने आंदोलन करने की चेतावनी प्रशासन को दी है. आम जनों को हो रही परेशानी को देखते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता भवानी बहादुर सिंह ने आज कलेक्टर से मिलकर रोड निर्माण के पूर्व बरसात को ध्यान में रखते हुए थाना चौक से खरका टोला तक मरम्मत कराने का निवेदन किया जिस पर कलेक्टर ने तत्काल संबंधित विभाग को निर्देश जारी करते हुए जन सुविधा अनुसार रोड की मरम्मत का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश देने की बात कही है.
उल्लेखनीय होवे कि डोंगरगढ़ थाना चौक से बोर तलाव के महाराष्ट्र सीमा तक रोड का निर्माण हेतु निर्माण एजेंसी द्वारा 1 वर्ष पूर्व कार्य प्रारंभ कर दिया गया था. किंतु राशि के अभाव में खरका टोला से थाना चौक तक रोड का निर्माण रोक दिया गया. शेष राशि की स्वीकृति राज्य शासन द्वारा किए जाने की जानकारी विभाग द्वारा दी गई है.राशि मिलने में देरी होने की संभावनाओं को देखते हुए कांग्रेस नेता भवानी बहादुर ने जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर से मिलकर रोड निर्माण के पूर्व मरम्मत कार्य कराने से संबंधित ग्रामीण जनों की मांग से जिलाधीश को अवगत कराया. पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा भी मरम्मत का कार्य शीघ्रता शीघ्र प्रारंभ करने की बात कहीं गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here