उधार लिए रकम को वापस देने बुला कर लूट की घटना को दिए थे अंजाम, सोमनी पुलिस की कार्रवाई
राजनांदगांव (दावा)। सोमनी थाना क्षेत्र में 5 जुलाई को एक व्यक्ति से मारपीट कर लूट करने व फिरौती मांगने का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में पीडि़त से मारपीट व लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पीडि़त से एक आरोपी द्वारा उधार में रुपए लिया गया था। रुपए वापस लौटाने का झांसा देकर पीडि़त को बुलाकर उसका अपहरण कर लूट की घटना को अंजाम देकर ब्लैक मेल कर 30 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई थी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिला के धनोरा निवासी झुमुकराम साहू पिता टीकाराम ने सोमनी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि दुर्ग पारा अंजोरा के निवासी सोमेश वैष्णव उससे उधारी में रुपए लिया था। 5 जुलाई को आरोपी सोमेश वैष्णव द्वारा प्रार्थी झुमुक राम को रुपए लौटाने सोमनी स्थित सरकारी अस्पताल के पास बुलाया गया था।
15 हजार नगदी व सोने की अंगुठी व चैन की लूट
प्रार्थी झुमुकराम मौके पर पहुंचा। इस दौरान आरोपी सोमेश वैष्णव अपने चार साथियों के साथ कार में मौजूद था। झुमुकराम के मौके पर पहुंचते ही मास्क लगाए सभी आरोपी प्रार्थी का बाईक छीन लिए और उसे जबरदस्ती कार में बैठाकर चलती कार से प्रार्थी का मोबाईल फोन, पर्स में रखे 15 हजार रुपए, एटीएम कार्ड और सोने की अंगुठी और चैन को छीन लिए। इस दौरान आरोपियों द्वारा प्रार्थी झुमुकराम को झोला-तिरगा मार्ग में ले जाकर अपनी भांजी के प्रग्नेंट करने का हवाला देकर 30 लाख रुपए की मांग की गई। रुपए नहीं देने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी झुमुक राम को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
दो आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
शिकायत पर पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी व मास्टर माइंड सोमेश वैष्णव को भिलाई स्थित उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया। उसके निशानदेही पर पुलिस अन्य आरोपी योगेश देवांगन निवासी ग्राम बोरी, ओम प्रकाश यादव निवासी ग्राम मोहारा और इंदल यादव निवासी राम नगर राजनांदगांव को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी योगेश देवांगन और शिवाकांत तिवारी फरार है। पुलिस इन आरोपियों की तलाश में जुटी है।