Home समाचार 46 साल पुराना पुल क्षतिग्रस्त, गंभीर हादसे की आशंका

46 साल पुराना पुल क्षतिग्रस्त, गंभीर हादसे की आशंका

51
0

बेंदरकट्टा-पांगरी खुर्द के बीच स्थित है पुल
(राजेश मेश्राम)
जोंधरा (दावा)
। डोंगरगांव विकासखंड व छुरिया विकासखंड के बीचो-बीच स्थित 4६ साल पहले बना हुआ पुल इन दिनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और आनेे वाले समय में कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने का न्योता शासन प्रशासन को दे रहा है। उक्त पुल डोंगरगांव विकासखंड के अंतिम छोर ग्राम बेंदरकट्टा और छुरिया विकासखंड के अंतिम छोर ग्राम पांगरी खुर्द के मध्य स्थित है। सन 1975 में इसका निर्माण उस समय किया गया था जब चांदो डायवर्सन एनीकट बनाया गया था और किसानों को अपासी की सुविधा देने के लिए नाली का निर्माण करवाया गया था उसी नाली में से एक छोटे से पुल का निर्माण करवाया गया है।

हजारों की संख्या मेें गुजरते हैं राहगीर
उक्त पुल वाला मार्ग राहगीरों के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है यह सीधे-सीधे खुज्जी से निकलकर मरकाकसा मेें पहुंचता है। इस मार्ग में प्रतिदिन हजारों की संख्या में राहगीर गुजरते हैं वहीं डोंगरगांव, खुज्जी होते हुए मरकाकसा, मंगचुवा बालोद जिले में प्रवेश करने का भी एक मुख्य मार्ग है। उक्त मार्ग में चार से पांच बसों की आवाजाही प्रतिदिन होती है इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत इस मार्ग में पांगरी खुर्द से मरकाकसा तक 5 मीटर चौड़ी सडक़ का निर्माण कराया गया है, जिसके चलते इस मार्ग में भारी वाहन भी बेरोकटोक चलते हैं।

एक हाईवा चालक ने बताया कि खाली गाड़ी के भी इस पुल से गुजरने पर पुल में पूरी तरह कंपन आ जाता है। छोटी कार वालों ने भी यही बात दोहराई है। बेेंदरकट्टा और पांगरी खुर्द के ग्रामीणों ने बताया कि पुल के नीचे का सीमेंट पूरी तरह से निकल चुका है मात्र लोहे की रॉड रह गई है। ग्रामीणों ने बताया कि वह इस मार्ग में नए पुल के निर्माण के लिए पिछले 10 सालों से आवाज उठाते आए हैं पर विभाग द्वारा अब तक इस पुल निर्माण के लिए पूरी तरह मौन साधे हुए हैं। खुज्जी से पांगरीखुर्द तक का मार्ग पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आता है और मार्ग में आने वाली राहगीरों की तकलीफों के समाधान के लिए पीडब्ल्यूडी ही जिम्मेदार है। पर विभाग की मौन स्वीकृति आने आने वाले समय में राहगीरों को भारी पड़ते दिख रही है।

खुज्जी से पांगरीखुर्द पीडब्ल्यूडी के उपयंत्री विजयराव ढोक ने पुल निर्माण के संबंध में बताया कि उक्त पुल में नया पुल निर्माण हेतु स्टीमेट बनाकर विभाग में जमा किया जा चुका है। उक्त पुल का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा कराया गया है, उन्हें भी हमारे विभाग द्वारा पत्र लिखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here