निर्माण कंपनी अशोका बिल्डकॉन सडक़ मरम्मत करने गंभीर नहीं, बाइक सवारों के लिए खतरा
राजनांदगांव (दावा)। नेशनल हाइवे पर बारिश के बाद बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों की वजह से सडक़ पर कभी भी हादसे का अंदेशा बना हुआ है। बावजूद इसके निर्माण कंपनी अशोका बिल्डकॉन द्वारा गड्ढ़ों को भरने व मरम्मत कार्य कराने गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। कंपनी की अनदेखी की वजह से सभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। नेशनल हाइवे पर अंजोरा से लेकर राजनांदगांव तक हर 10 कदम पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। गड्ढे की वजह से बड़ा हादसा होने की संभावना बनी हुई है। सडक़ की पड़ताल करने पर देखा गया कि किनारे से लेकर बीच व अन्य जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हंै।
नेशनल हाइवे में सभी वाहनें तेज रफ्तार से फर्राटे भरते हुए गुजरते हैं। ऐसे में जगह-जगह हुए बड़े-बड़े गड्ढ़े में वाहनों के फंस कर दुर्घटना होने का खतरा है। बारिश होने पर पानी भरे होने से गड्ढे का अंदाजा नहीं होता। ऐसे में बाइक सवार हादसे का शिकार हो सकते हैं। ऐसा नहीं है कि निर्माण कंपनी अशोका बिल्डकॉन के अधिकारी-कर्मचारियों को सडक़ के जर्जर होने की जानकारी नहीं है। जानकारी के बाद भी गड्ढ़ों को भरने व मरम्मत कार्य करने कोई पहल नहीं की जा रही है।
इन जगहों पर जानलेवा गड्ढे व जर्जर सडक़
सबसे अधिक खतरा टेडेसरा व इंदावनी के पास पुल में है। वहीं ठाकुरटोला कृषि विद्यालय के पास पुल में भी बड़े-बड़े गड्ढ़े है। इसके अलावा डेंटल कॉलेज सुंदरा से लेकर पार्री मजार तक सडक़ में हर जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं। वहीं शहर के नेहरु नगर से लेकर रायपुर नाका के बाद भाजपा कार्यालय के पास सडक़ के बीच में सडक़ उखड़ गई है और बड़े गड्ढ़े हो गए है।
वहीं अन्य जगहों पर भी सडक़ अत्यंत जर्जर अवस्था में है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बावजूद इसके निर्माण कंपनी को कोई लेना-देना नहीं है। शायद कंपनी को कोई बड़े हादसे का इंतजार है।
लगातार बारिश की वजह से सडक़ की परतें उखड़ गई होंगी। जल्द ही मेंटनेंस का काम किया जाएगा।
- मुकेश देवांगन, प्रभारी अशोका बिल्डकॉन