ठेलकाडीह(दावा)। ग्रामीण अंचलों में इन दिनों अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है। शराब जैसे मामले आए दिन सामने आ रहे है। पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते जहां अपराधियों के हौदसें बुलंद है। वहीं अवैध शराब कारोबारियों से मिलीभगत व संरक्षण के चलते गांव-गांव अवैध शराब बेचने वालों की तादात बढ़ती जा रही है।
इसी प्रकार चिखली चौकी क्षेत्र के ग्राम मोहबा में अवैध शराब का कारोबार जमकर किया जा रहा है। ग्रामीण कामता प्रसाद, दयालदास साहू, दुलारे सिन्हा, दुर्वासा सिन्हा, रामअवतार निषाद, मानिक लहरे, हेमलाल सिन्हा, चंद्रहास सिन्हा, तिलोचन, गैदलाल, पतिराम, हरीराम, गौतम, लोकनाथ सिन्हा, टेंगूराम पटेल, भादूराम, सावंत निषाद सहित अन्य लोगों ने गांव में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। चिखली क्षेंत्र के अधिकांश गांवो में अवैध शराब बिक रही है, पुलिस सिर्फ अवैध कारोबारियों पर नाममात्र की कार्रवाई कर खानापूर्ति कर देते है। ऐसे में अवैध शराब कारोबारियों पर ठोस कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुंलद है। हालाकि चिखली पुलिस ने कुछ दिन पूर्व तिलई निवासी तामेश ठाकुर पिता मंडला ठाकुर के खिलाफ 34/1 की कार्रवाई की गई है।
चिखली चौकी क्षेंत्र के कई गांव जैसें बोरी, बोईरडीह, गठुला, तिलई सहित अन्य गांवों में जमकर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। इसके बाद भी पुलिसिया विभाग को खबर नहीं है। खास बात यह है कि जिन गांवो में अवैध शराब बिक रही है, उस गावं सहित आसपास के लोगों को पता चल जाता है, लेकिन पुलिस को इन गांवो की जानकारी न हो ऐसा तो मुनकिन नहीं है। पुलिस के लंबे हाथ इन अवैध कारोबारियों तक क्यों नहीं पहुंच रहे इसके भी अलग-अलग मायने निकाले जा रहे है। खैर जैसा भी है, लेकिन मोहबा के ग्रामीणों ने एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
चिखली चौकी क्षेंंत्र में अवैध शराब कारोबार की बात करें तो, ज्यादातर गांवों में अवैध इन कारोबार करने वाले लोगों का पैठ जमा हुआ है। बोईरडीह, गठुला, बोरी, तिलई, मोहबा सहित अन्य गांवो में अवैध शराब शाम होते ही गांव में आसानी से शराब मिल जाते है। आपकों बता दे कि शराब का अवैध कारोबार बंद कराने के लिए आबकारी विभाग तो मानों है ही नहीं। पुलिस द्वारा गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। ऐसे में पीडि़त ग्रामीण एसपी की शिकायत कर कार्रवाई की मांग कर रहे है।