Home समाचार नल कनेक्शन हेतु रिश्वत लेते उपसरपंच पकड़ाया

नल कनेक्शन हेतु रिश्वत लेते उपसरपंच पकड़ाया

34
0

ग्राम पंचायत भंवरमरा का मामला, धारा 40 के तहत होगी कार्यवाही
राजनांदगांव (दावा)।
शहर से लगे ग्राम पंचायत भंवरमरा में नल कनेक्शन देने के नाम पर उप सरपंच द्वारा अवैध उगाही करने का खुलासा हुआ है। इस मामले की शिकायत के बाद हुई जांच में ग्राम पंचायत भंवरमरा के उपसरपंच दिलीप साहू द्वारा अनाधिकृत रूप से जलजीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शन के लिए राशि वसूला जाना पाया गया है। शिकायत पर उपसरपंच के खिलाफ छग पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भंवरमरा में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा मिनीमाता एवं जलजीवन मिशन के तहत प्रत्येक घरों में निजी नल कनेक्शन दिया जाना था।

प्रत्येक कनेक्शन का ले रहा था 300 रुपए
लेकिन इसके लिए उपसरपंच दिलीप साहू द्वारा प्रत्येक कनेक्शन के लिए 300 रुपए ग्रामीणों से लिया जा रहा था, जबकि शासन-प्रशासन से कनेक्शन के लिए राशि लेने का कोई प्रावधान नहीं था। इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जमपद पंचायत राजनांदगांव में की गई थी। शिकायत के बाद मामले की जांच हुई। जांच में शिकायत सही पाई गई है और उपसरपंच पर कार्रवाई की अनुशंसा जनपद पंचायत द्वारा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here