7 से लेकर 70 साल के खिलाड़ी शतरंज में खेल दिखा रहे जौहर
राजनांदगांव (दावा)। इन दिनों दिग्विजय कालेज के नव-निर्मित आडिटोरियम में चल रहे स्व. विजय गोलछा स्मृति जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता में जिले भर के 7 साल से लेकर 60 वर्ष के शतरंज खिलाड़ी अपने खेल का जौहर दिखा रहे है। 1 से 3 सितम्बर तक आयोजित इस स्पर्धा आयोजन में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों सहित शतरंज प्रेमियों की उपस्थिति से कालेज परिसर में रौनक बिखरी हुई है। आज बुधवार जिला व प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन की ओर से खिलाडिय़ों के लिए 51 सौ रूपये की सहयोग राशि प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। प्राचार्य डॉ. मेश्राम के मुख्य अतिथि में आयोजित इस स्पर्धा का कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिलाषा सह-पुनर्वास दिव्यांग स्कूल की अध्यक्ष डॉ. संतोष बोद्दुन ने की। रोजाना 3 राउंड में चल रहे शतरंज स्पर्धा को जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता के प्रदेश सचिव विनोद राठी का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।
शतरंज स्पर्धा कार्यक्रम के मार्गदर्शक सूरज बुद्धदेव, अध्यक्ष महेश खंडेलवाल ने बताया कि 2 सितम्बर गुरूवार को शतरंज खिलाडिय़ों की हौसला आफजाई के लिए सर्राफा एसोसिएशन द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर सर्राफा एसोसोशिन के जिला अध्यक्ष नथमल कोटडिय़ा, जिला महामंत्री मनोज बैद, कोषाध्यक्ष मनोज गोलछा, छ.ग. सर्राफा एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष बालचंद भंसाली (बालू), अशोक सोनी, धीरज बैद, संकेत लुनिया, दिलीप गोलछा, राजेन्द्र गोयल, जितेन्द्र गोलछा, ज्ञानू नवलखा, अमित जैन, रूपेश गुप्ता के अलावा अंशुल बग्गा, शंकर खंडेलवाल, अजय जैन, जिला कान्ट्रेक्टर एसोसिएशन के संजय सिंगी आदि उपस्थित थे। बताया गया कि 3 सितम्बर को स्पर्धा कार्यक्रम के समापन अवसर पर खिलाडिय़ों को नगद राशि सहित ट्राफी प्रदान करने शहर की लोकप्रिय महापौर श्रीमती हेमा देशमुख व जिले के पूर्व सांसद एवं पूर्व महापौर मधुसूदन यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।
ज्ञात हो कि कला, संगीत व साहित्य के क्षेत्र में दूर-दूर तक विख्यात संस्कारधानी नगरी राजनांदगांव की खेल गतिविधियों में राष्ट्रीय से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है। दिग्विजय कालेज में चल रहे जिला स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा कार्यक्रम से खेलप्रेमियों में प्रसन्नता देखी जा रही है। इस तीन दिवसीय स्पर्धा कार्यक्रम को सफल बनाने के इसके मार्गदर्शकों में सर्वश्री एच.एस. भाटिया, स्पोर्टस टीचर अरुण चौधरी, शैलेश बुद्धदेव, जी.डी. वैष्णव, आयोजन समिति के अध्यक्ष महेश खंडेलवाल, संयोजक प्रियंका सोनी, कोषाध्यक्ष कमलेश सिमनकर, कार्यक्रम प्रभारी रजनीकांत बख्शी से लेकर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ललित भंसाली, सचिव योगेश डाकलिया, उपाध्यक्ष आलोक बिन्दल, अनिश तिवारी, फणीन्द्र जैन (फन्दू), प्रियंक सोनी, राजा माखीजा, संतोष खंडेलवाल, अर्जुन वाधवानी, श्रवण यादव, प्रशांत गुप्ता, समीर गजभिये, जग्गा यदु, हेमलाल साहू, महेश शर्मा, उमेश ककीरवार, कार्यक्रम प्रभारी नागेश यदु सहित शुभम देवांगन, मनीष बरापा, अनुराग, गजेन्द्र आदि जुटे हुए है।