बढ़ती अपराधिक घटनाओं से शहर में भय का माहौल
राजनांदगांव (दावा)। शहर में लगातार हो रही अपराधिकि घटनाओं से रहवासियों में भय का माहौल है। पिछले 10 दिनों में शहर में दो हत्या सहित आधा दर्जन चाकूबाजी के मामले सामने आए हैं। लगातार हो रही घटनाओं के बाद पुलिस की नींद से जागी है और मंगलवार रात को शहर में पुलिस द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाल कर अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद शुरु की गई। वहीं बुधवार को हत्या के आरोपियों की शहर में जुलुस निकाली गई। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से शहर में हत्या, चाकूबाजी, चोरी सहित अन्य अपराधों के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर शहरवासियों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश नजर आ रहा है। पिछले कुछ दिनों में शहर में लगातार चाकूबाजी सहित दो गुटों में लड़ाई का मामला सामने आया है।
फ्लैग मार्च के बाद आरोपियों की निकाली जुलुस
लगातार अपराधिक घटनाओं लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े होने से पुलिस हरकत में आई और मंगलवार रात को पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाली। इसके बाद बुधवार की सुबह डॉग स्कवायड की टीम द्वारा शहर में भ्रमण किया गया। इसके बाद पुलिस शंकरपुर में हत्या के आरोपियों हर्ष वैष्णव व गणेश वैष्णव की शहर में जुलुस निकाली। पुलिस अब कहीं जा कर अपनी छवी में सुधार लाने की कवायद में जुट गई है। यानि लगातार अपराध होने के बाद ही पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है।
केस 1 : पिता के सामने पुत्र की चाकू से हत्या
शहर के तुलसीपुर क्षेत्र में सप्ताह भर पहले आपसी रंजिश को लेकर एक युवक ने उसके पिता के सामने ही चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में आरोपी उमेश सोनवानी ने आपसी रंजिश के चलते 6 सितम्बर को तुलसीपुर स्थित संगम चौक में सरेराह तुलसीपुर निवासी हरिश सिन्हा पिता संतोष सिन्हा को मौत के घाट उतार दिया था।
केस 2 : चचेरे भाईयों के साथ मिल कर टंगिया से हत्या
गत 20 सितम्बर की रात को शहर के शंकरपुर स्थित सारदा चौक में तीन चचेरे भाइयों ने बदला लेने भावेश मेश्राम उर्फ रिंकी नामक युवक की टंगिया से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में जो जानकारी सामने आई है। इसमें आरोपी हर्ष वैष्णव का मृतक भावेश के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। घटना के दिन मृतक भावेश ने हर्ष वैष्णव से मारपीट किया था। इसके बाद हर्ष वैष्णव घर पहुंचा और बदला लेने अपने चचेरे भाई गणेश वैष्णव व एक नाबालिक युवक के साथ टंगिया लेकर पहुंचा और भावेश की हत्या कर दी।
केस 3 : युवती ने युवक पर की चाकू से जानलेवा वार
20 सितम्बर को ही गणेश विसर्जन के दौरान कौरिनभाठा में कमला कॉलेज के पास डांस को लेकर उपजे विवाद में मोनी यादव उर्फ मानसी नाम की लडक़ी ने रुहजीत लहरे उर्फ आकाश नाम के युवक पर चाकू से हमला कर दी थी। घटना में युवक गंभीर रुप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
केस 4 : व्यापारी पिता-पुत्र पर चाकू से हमला
इसके अलावा कुछ दिन पहले रुपए नहीं देने पर सृष्टि कालोनी में एक आरोपी ने दुकानदार पिता-पुत्र पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। वहीं एक अन्य मामले में रौब दिखाने ढाबा निवासी पिता-पुत्र द्वारा मोहारा बायपास रोड में बकायदा पिस्टल लहराया जा रहा था। यानि शहर में अपराधियों को पुलिस व कानून का कोई भय ही नहीं है और खुलेआम अपराधिक घटना को बेखौफ अंजाम दिया जा रहा है।
केस 5 : होटल के नौकर पर घोंप दिया चाकू
पांच दिन पहले रेवाडीह वार्ड में होटल में नाश्ता का पैसा मांगने पर बसंतपुर क्षेत्र के पूर्व पार्षद दीपक यादव व उसके दो साथियों द्वारा होटल के एक कर्मचारी पर चाकू से हमला किया गया था। वहीं शहर में लगातार दो पक्षों में मारपीट सहित अन्य अपराधिक घटनाएं लगातार बड़ रही है।