Home समाचार मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले के सभी छात्रावासों का निरीक्षण करने कहा

मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले के सभी छात्रावासों का निरीक्षण करने कहा

33
0

० जिले में संचालित मूकबधिर शाला एवं विशेष विद्यालयों के निरीक्षण हेतु टीम का गठन
० जिला मुख्यालय के अतिरिक्त सभी एसडीएम द्वारा अपने अनुविभाग में आश्रम एवं छात्रावासों का किया गया निरीक्षण
राजनांदगांव(दावा)।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर जिले के छात्रावास में घटित अप्रिय घटना पर कड़ा रूख अपनाते हुए सभी जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को जिले के समस्त छात्रावासों के निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जिले में संचालित मूकबधिर शाला एवं विशेष विद्यालयों के निरीक्षण हेतु टीम का गठन किया गया है। कलेक्टर ने जिले में संचालित विशेष विद्यालय का विस्तृत एवं भौतिक निरीक्षण करने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को आश्रम एवं छात्रावास का सतत निगरानी करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि आश्रम एवं छात्रावास में किसी तरह की लापरवाही होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लोकेश चंद्राकर की आस्था मूकबधिर शाला बसंतपुर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की अभिलाषा अस्थिबाधित एवं दृष्टि बाधित शाला, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुकेश रावटे की मनोकामना मनोविकास शाला बल्देवबाग तथा शासकीय बौद्धिक मंद बालक एवं बालिका विशेष विद्यालय आरके नगर चौक का निरीक्षण करने के लिए ड्यूटी लगाई गई।

इसी तारतम्य में जांच अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय एवं अनुविभागीय अधिकारी अधिकारी राजस्व मुकेश रावटे ने आज सभी विशेष विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान सभी व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। जांच अधिकारियों ने संस्थाओं को बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखने तथा शासन के निर्देशों के अनुरूप संस्थान संचालित करने के निर्देश दिए। संस्था परिसर में साफ-सफाई है। जिला मुख्यालय के अतिरिक्त सभी एसडीएम द्वारा अपने अनुविभाग में आश्रम एवं छात्रावासों का निरीक्षण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here