Home समाचार छग में किसानों की और केन्द्र में पंूजीपतियों की सरकार-मंत्री चौबे

छग में किसानों की और केन्द्र में पंूजीपतियों की सरकार-मंत्री चौबे

38
0

कुमर्दा में आयोजित कृषक सम्मान समारोह में कृषि मंत्री ने मोदी सरकार पर किए तीखे प्रहार
अंबागढ़ चौकी (दावा)।
छग की कांग्रेस सरकार गांवए गरीबए मजदूर व किसानो की हितैषी सरकार है। किसानो के हित के लिए हमे केन्द्र की भाजपा सरकार से हर कदम पर लडना भी पडे तो हम पीछे हटने वाले नही है। किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर ही छग के हर वर्ग का भला होगा। उपरोक्त बातें कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कुमर्दा में आयोजित कृषक सम्मान समारोह में कही। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के कुमर्दा में आज केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे के मुख्य आतिथ्य में दीपावली मिलन व कृषकरत्न सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने की। विशिष्ठ अतिथि डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, अंत्यावसायी विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष मन्ना यादव, छग खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, पूर्व विधायक इमरान मेमन, पूर्व विधायक प्रकाश यादव, रामक्षत्री चन्द्रवंशी एवं जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे।

दीपावली मिलन व कृषक सम्मान समारोह के प्रारंभ में कार्यक्रम की आयोजक विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार सहित विभिन्न विकास कार्यो की मांग रखी। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पदम कोठारी सहित अन्य अतिथियों ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चैबे ने इस दौरान भाजपा व केन्द्र की सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होने कहा की भाजपा की केन्द्र सरकार पूंजीपतियों की सरकार है, इसलिए जब-जब छग में कांग्रेस की सरकार किसानों के हित में कोई योजना लाती है और काम करना शुरू करती है तो दिल्ली की मोदी सरकार रोड़ा अटकाने लग जाती है। श्री चौबे ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार किसानों को धान का समर्थन मूल्य 2500 प्रति क्विंटल देने से रोकने के लिए कई अड़चनें पैदा की, पर हम घबराए नहीं, बल्कि राजीव गांधी न्याय योजना के माध्यम से अपना वादा पूरा किया।

छग में किसानों की और केन्द्र में पंूजीपतियों की सरकार-रविन्द्र चौबे
उन्होंने बारदाना रोका, खाद की आपूर्ति रोकी, लेकिन हमने हर बाधाओं का हल निकाला। मंत्री श्री चैबे ने कहा कि कांग्रेस सरकार जो कहती है, उसे पूरा करती है। हमारी कथनी और करनी में अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए हम केन्द्र की भाजपा सरकार से लड़ाई जारी रखेंगे।
सभा का संचालन गौरीशंकर यादव, ब्लाक अध्यक्ष रितेष जैन ने व आभार ज्ञापन ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल खान ने किया। इस अवसर पर अलालीराम यादव, थानेश्वर पाटिला, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, यशोदा नीलाम्बर वर्मा, विभा साहू, कांती भंडारी, मदन साहू, चुम्मन साहू, विपिन यादव, राजकुमारी सिन्हा, तरूण सिन्हा, प्रकाश शर्मा, चंदू साहू, धर्मेन्द्र साहू, ललित साहू, विद्या ताम्रकार, रितेष मेश्राम, शिवनारायण खंडेलवाल, अवधेश त्रिपाठी, देवदत्त मिश्रा, रफीक खान, साधना सिंह, विजय यादव, मनीष बंसोड़, अविनाश कोमरे, शंकर निषाद, मुकेश सिन्हा, बिसन देवांगन, शमीमुद्यीन कुरैशी, छगन बंजारे, श्यामसुंदर लाटा, अनिल महोबिया, विनोद डेहरिया, मोनू खान, बिट्टू रब्बानी, जसवंत साहू, सौरभ मिलिंद, बंटी बोरकर, पिन्टू तिवारी, बसंत मंडावी, भैयाराम यदु, छोटेलाल कटेंगा, पूनाराम पटेल, डेरहाराम मेश्राम, देव पन्द्रो सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

दो दर्जन कृषक हुए कृषक रत्न से सम्मानित –
कुमर्दा में आयोजित कृषक रत्न सम्मान समारोह में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन किसानो को पशुपालन, मत्स्य, उद्यानिकी, जैविक खेती, डेयरी एवं कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने प्रशिस्त पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले कृषकों में शैलेन्द्र मिश्रा, एस. कुमार मिलिंद, कोमल सिन्हा, वेदप्रकाश साहू, द्वारिका परतेती, शंकर निषाद, छत्रपाल पटेल, हेमलाल देवांगन, ताम्रध्वज पटेल, खेमनदास, कांतादास पटेल, मोतीराम साहू, शम्मी कुमार मसीह, चैतराम निषाद, सुकलूराम, समन लाल, कृष्णकुमार साहू, सुदेश पटेल, विनोद कुमार लाउत्रे आदि शामिल हैं। समारोह में खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने कृषि मंत्री को हल व खुमरी देकर सम्मानित किया।

सरपंच और निर्दलीय पार्षदों ने किया कांग्रेस प्रवेश –
कांग्रेस कार्यकर्ताओ के दीपावली मिलन समारोह में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के छुरिया एवं अंबागढ़ चौकी तथा कुमर्दा ब्लाक के दो दर्जन ग्राम पंचायतों के सरपंचों व पंचायत प्रतिनिधियों ने कांग्रेस प्रवेश किया। मंत्री रविन्द्र चौबे व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पदम कोठारी ने नवप्रवेशी सदस्यों को कांग्रेस का गमछा पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर पार्टी में स्वागत किया। कांग्रेस प्रवेश लेने वाले में प्रमुख रूप से अंबागढ़ चौकी की निर्दलीय पार्षद श्रीमती बिसन भुनेश्वर देवांगन व सरंपच रूपेश साहू शामिल हैं।

नहर लाईनिंग सहित करोड़ों के विकास कार्यो की मंजूरी –
अंबागढ़ चौकी क्षेत्रवासियों की चार दशक पुरानी मांग गोंदानाला जलाशय मरम्मत एवं नहर लाईनिंग की मांग को आज जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने पूरी कर दी। खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की पहल पर मंत्री श्री चौबे ने गोंदानाला जलाशय नहर लाईनिंग की मंजूरी की घोषणा की। इसके अलावा कुमर्दा एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए मंत्री श्री चौबे ने करोड़ों की स्वीकृति देने का एलान किया। अंबागढ़ चौकी नगर के किसानो एवं विधायक श्रीमती साहू ने मंत्री श्री चौबे का करोड़ों रूपए की सौगात देने पर आभार ज्ञापित किया।

धान के अवैध परिवहन पर जिले में लगातार कार्रवाई
इसी तरह छुरिया विकासखंड में कन्हैया जी फ्यूल्स के पास देवचंद निवासी बखरूटोला द्वारा वाहन क्रमांक सीजी 08 एएन 8641 में 70 कट्टा धान (28.00 क्विंटल) बिना मंडी अनुज्ञा के अवैध परिवहन किये जाने पर खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा, सहायक खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके, खाद्य निरीक्षक अंगद ठाकुर, कल्याणी मरकाम द्वारा जप्त किया गया।

… तो भाजपा को अपनी सीट ढूंढनी पड़ेगी-चौबे
कृषि मंत्री व सरकार के प्रवक्ता रविन्द्र चौबे ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा 2500 रूप्ए प्रति क्विंटल धान के समर्थन मूल्य देने से पंद्रह साल राज करने वाली भाजपा छग में 15 सीट में सिमट गई तो वर्ष 2022 से जब हम 2800 रूपए समर्थन मूल्य देना शुरू करेंगे तो भाजपा को छग में सीट ढूंढने की नौबत आ जाएगी। मंत्री श्री चौबे ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि उन्होंने 2100 रूपए समर्थन मूल्य एवं तीन सौ बोनस नहीं दिया और हमने जो कहा उसका ईमानदारी से पालन रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here