दैनिक दावा के रंगीन कलात्मक कलैण्डर का अतिथियों के हाथों विमोचन
राजनांदगांव (दावा)। अंचल के लोकप्रिय दैनिक समाचार पत्र ‘दावा’ ने अपना 40 वें स्थापना वर्ष पर परम्परागत नये साल 2022 में नये कलेवर से सजे नये वर्ष का कलैण्डर लेकर अभिकर्ताओं सहित अपने सुधि पाठकों के समक्ष ‘दावा’ हाजिर हुआ है। इसके पहले इस नये वर्ष के बहुरंगी कलात्मक कैलेण्डर का शहर की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख के हाथों विमोचन हुआ। दैनिक दावा कार्यालय में आयोजित कैलेण्डर विमोचन के अवसर पर दैनिक दावा के प्रधान सम्पादक दीपक बुद्धदेव के अलावा कांग्रेस के युवा नेता जितेन्द्र मुदलियार (युवा आयोग के अध्यक्ष), शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिंटू तथा वरिष्ठ नेता शशिकांत अवस्थी, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रमेश जैन, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रेमचंद बाफना आदि की उपस्थिति में महापौर श्रीमती देशमुख ने दैनिक दावा के बहुरंगी पृष्ठों वाले नये वर्ष के कलैण्डर के प्रकाशन के लिए दैनिक दावा परिवार को ढेर सारी बधाईयां और शुभकामनाएं देते कहा कि दैनिक दावा की यह अच्छी बात रही है कि सच को वे अपनी कलम की ताकत से प्रदर्शित करते हैं। वह भी निर्भीकता के साथ दलगत राजनीति व बिना किसी भेदभाव के अपनी भूमिका निभा रहा है। यही वजह है कि इसके पाठकों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है। उन्होंने पत्रकारिता जीवन में निर्भीक एवं सत्यनिष्ठ बाबत पत्रकारिता के संबंध में यह काव्यात्मक जुमले कहे- सत्य को कहने के लिए किसी शपथ की जरूरत नहीं होती…. जैसे नदी को बहने के लिए किसी पथ की जरूरत नहीं होती…। नदी अपना रास्ता स्वयं चुन लेती है। दैनिक ‘दावा’ ने पत्रकारिता जीवन के तमाम झझांवातों व कटंकाकीर्ण भरे रास्ते चुनकर स्वयं अपना रास्ता अख्यियार करते हुए 40 वर्षों में जिस मुकाम को हासिल किया है व सादर वंदनीय है… अभिनंदनीय है।
युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने दैनिक दावा के नये वर्ष 2022 के रंगीन कलैण्डर के प्रकाशन के लिए दैनिक दावा परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा दैनिक दावा के प्रधान सम्पादक दीपक भाई बुद्धदेव के जन्मदिन पर हर्ष प्रकट करते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना कर उनका आशीर्वाद लिया। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने दैनिक दावा के संघर्षों भरे दिन को याद करते हुए कहा कि गांधी चौक में जब ‘दावा’ का कार्यालय हुआ करता था तब उस छोटे से कार्यालय व प्रिटिंग मशीन से छपकर जब समाचार पत्र निकलता था वे दिन हमने देखे हैं। उन संघर्षों भरे दिन से लेकर आज 40 वर्षों के अंतराल में दैनिक दावा ने अपनी चमकती व रंगीन आभा बिखेरी है। इससे निश्चय ही देखने वालों की आखें चुधियां जाती है। दैनिक ‘दावा’ को इस मुकाम पर लाने के लिए आदरणीय दीपक बुद्धदेव जी सहित सूरज बुद्धदेव जी का कठिन परिश्रम दिखता है। ‘‘दावा’’ सहित समस्त स्टाफ की मेहनत भी इसमें दिखाई पड़ती है।
इस अवसर पर दैनिक दावा के प्रबंध सम्पादक सूरज बुद्धदेव, वरिष्ठ पत्रकार आत्माराम कोशा, प्रेस फोटोग्राफ अंकित श्रीवास्तव, विज्ञापन प्रभारी पारस ठाकरे, जितेश रंगारी एवं राहुल सिंह ने महापौर श्रीमती हेमा देशमुख सहित आगत अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। दैनिक दावा के इस गरिमामयी कलैण्डर विमोचन कार्यक्रम के अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रेमचंद बाफना, वरिष्ठ कांग्रेसी रमेश जैन, प्रदेश कांग्रेस के सचिव आफताब आलम, कांग्रेसी नेता कमलजीत सिंह पिंटू, पार्षद विनय झा, अमीन हुड्डा, भाजपा मीडिया प्रभारी कमल सोनी, एल्डरमेन झम्मन देवांगन, चेतन भानुशाली, दैनिक जागृति एवं कडुवा घूंट के सम्पादक जयदीप शर्मा, पत्रकार मनोज चंदेल के अलावा दैनिक दावा स्टाफ के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन आत्माराम कोशा ‘अमात्य’ ने किया वहीं आभार प्रदर्शन शहर के वरिष्ठ नागरिक व समाजसेवी शशिकांत अवस्थी ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्यों का धन्यवाद ज्ञापन सूरज बुद्धदेव ने किया।
००००००००००००