Home समाचार संस्कारधानी के 6 शिक्षक अक्षय शिक्षा अलंकरण से हुए सम्मानित

संस्कारधानी के 6 शिक्षक अक्षय शिक्षा अलंकरण से हुए सम्मानित

51
0

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के 06 शिक्षक रायगढ़ में हुए सम्मानित
राजनांदगांव (दावा)।
छत्तीसगढ़ के करमवीर, साहित्यसृजक शिक्षाविद स्व.अक्षय कुमार पांडेय की जयंती दिवस 5 जून को प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए अक्षय शिक्षा समिति रायगढ़ द्वारा प्रदेश के चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष का अक्षय अलंकरण समारोह 5 जून 2022 को रायगढ़ में आयोजित किया गया, जिसमें 2020, 2021 एवं 2022 तीनों वर्ष के चयनित प्रतिभागियों के लिए शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

अलंकरण समारोह में सभी पुरूस्कृत शिक्षकों ने अपने विचार रखे तथा समीक्षक लक्ष्मण मगर, डॉ व्ही पी चंद्रा, डॉ. फरहाना अली, डॉ. गजेंद्र तिवारी ने बेहतर समीक्षा करते हुए शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये उत्साहवर्धन किया एवं भविष्य में भी अथक प्रयास करते रहने के लिये मार्गदर्शन प्रदान किया। अलंकरण समारोह में सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से 33 मुख्य अवार्ड सहित 113 शिक्षकों को सम्मानित किया गया । यह सम्मान केवल शासकीय विद्यालयों के शिक्षकों को दिया जाता है, जिसमें संस्कारधानी का प्रतिनिधित्व करते हुए राजनांदगांव जिले से मुख्य अवार्ड अक्षय शिक्षा पद्म के लिये श्रीमती प्रणिता शर्मा एपीसी, समग्र शिक्षा, राजनांदगांव का चयन किया गया है, जबकि अक्षय शिक्षा प्रबोधक के रूप में जिले के 04 शिक्षकों क्रमश: श्रीमती प्रीति शर्मा (माध्यमिक शाला बघेरा राजनांदगांव), विकास हरिहारनो (माध्यमिक शाला टेमरी राजनांदगांव), श्रीमती कमलेश्वरी वर्मा (शासकीय प्राथमिक शाला नंबर -1 डोंगरगढ़) एवं राजकुमार यादव (प्राथमिक शाला सोमाटोला मोहला) को अलंकृत किया गया है। यह सम्मान इन्हें विभिन्न शैक्षणिक मापदण्डों जैसे शिक्षकीय कार्यो की गुणवत्ता, छात्रो के लिए किए गए कार्य, छात्रहित, पालक सहभागिता, साथी शिक्षकों की सहायता, शिक्षा में तकनीकी का बेहतरीन उपयोग आदि के लिए दिया गया हैं।

इस सम्मान को प्राप्त करने के लिए सभी शिक्षक रायगढ जिले में आयोजित अलंकरण समारोह़ में सम्मिलित हुए। संस्कारधानी से अलंकरण समारोह हेतु चयनित सभी शिक्षकों को कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, डीईओ आर.एल.ठाकुर, डीएमसी समग्र शिक्षा श्रीमती रश्मि सिंह, जिला मीडिया प्रभारी एपीसी सतीश ब्यौहरे, एपीसी हीरादास कोसरे, एपीसी रफीक अंसारी, एपीसी के.पी. विश्वकर्मा, जिला मीडिया सहयोगी पी.आर.झाड़े एवं दुर्गेश त्रिवेदी ने बधाई देते हुए अलंकृत शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here