राजनांदगांव (दावा)। कराते एसोसिएशन के कराते सचिव सेसाई आदिल खान को छत्तीसगढ़ कराते एसोसिएशन ने नया पदभार दिया, जिसमें सेसाई आदिल खान को उनकी कार्य की क्षमता को देखते हुए कराते के छ.ग. नये पद से संबोधित किया। जिसमें उन्हें छ.ग. कराते सहसचिव से छ.ग. कराते उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया व छत्तीसगढ़ के सारे रेफरी व जज का चेयनमैन भी नियुक्त किया और छ.ग. कराते अध्यक्ष का पद शिहान सुशील चन्द्रा व महासचिव का पद शिहान अविनाश सेठी को दिया गया जिससे वो छत्तीसगढ़ कराते की बागडोर अपने हाथों में लेकर छ.ग. के कराते खिलाडियों का मार्गदर्शन करके उन्हें कराते में ऊंचे से ऊंचे स्थान पर पहुंचाकर उनका भविष्य उज्जवल करें। ये पदाधिकारीगण खुद भी बहुत अच्छे कराते के खिलाड़ी रह चुके है। खिलाड़ी के दर्द एवं तकलीफ को भली-भाँति समझ समझ सकते है। राजनांदगांव के कराते एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने आदिल खान सर को इस नये पद के लिए बधाई दी है व राजनांदगांव का नाम कराते के क्षेत्र में आगे लाने के लिए पुरी तरह से सहयोग देने का आश्वसन दिया है ।
आने वाले जुलाई माह में १५-१६ तारिख के भिलाई में होने वाले नेशनल लेवल कराते चैंम्पियनशिप में सेसाई आदिल खान छ.ग. से उपाध्यक्ष पद व रेफरी चेयनमैन के पद पर कार्य करेंगेे । व बच्चों की हित के लिए नेशनल लेवल के रेफरी पैनल के साथ नेशनल में बच्चों के हित के विषय में सही डिसीजन लेंगे और इस चैंम्पियनशिप में राजनांदगांव के सभी कराते खिलाड़ी कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया (काई) व छ.ग. कराते एसोससिएशन के बैनर तले व छ.ग. ओलिपिंक संघ के तत्वाधान में इस चैंम्पियनशिप को खेलेंगेे। शहर अध्यक्ष के.के. डेहरिया जी व उपध्याक्ष सेसाई लखन गजभिये व उपाध्यक्ष सेसाई शेख अलीम व राजनांदगांव कराते संघ के सभी पदाधिकारियों ने सेसाई आदिल सर को बधाई दी व बच्चों को नेशनल में काफी ज्यादा मेडल लाने के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। यह जानकारी राजनांदगांव कराते एसोसिएशन के सचिव सेसाई आदिल खान द्वारा दी गयी है।