मुसराकला में रेल्वे कर्मी की खुदकुशी पर लालबाग पुलिस की कार्रवाई
राजनांदगांव(दावा)। लालबाग पुलिस ने तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम मुसराकला में एक रेल्वे कर्मी द्वारा आत्महत्या के मामले में मर्ग जांच उपरांत डोंगरगढ़ रेल्वे के एक सेक्शन इंचार्ज के खिलाफ धारा ३०६ भादंवि के तहत अपराध दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रेल्वे कालोनी मुसरा निवासी शुभम सेवता ने २४ अक्टूबर २०२१ को तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता प्रकाश सेवता ४७ वर्ष ने मुसराकला में बड़े पुल के पास हरदी के खोरबाहरा राम साहू के खेत के बबूल पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई। इस दौरान घटना स्थल निरीक्षण, पंचनामा के दौरान मृतक का सुसाइडल नोट बरामद किया गया। मृतक के पुत्र शुभम सेवता, पहली पत्नी रेखा सेवता और दूसरी पत्नी मोहिनी सेवता, पुत्री कु. प्रीति सेवता के बयान लिए गए। मृतक की पत्नी रेखा सेवता ने पुलिस को बताया कि उसका पति प्रकाश सेवता (मृतक) मेरे विभाग का विनोद वर्मा तुझे गैंग में भेज दूंगा कहकर परेशान कर रहा है। मुझे ड्यूटी करने का मन नहीं कर रहा है। मैं बहुत परेशान हूं, कहते हुए घर से २४ अक्टूबर २०२१ को निकला था कि फांसी लगाकर मौत की सूचना मिली।
मौके पर मृतक की कमर से दबा हुआ सुसाइडल नोट मिला, जिसमें लिखा था कि विनोद वर्मा सेक्शन इंचार्ज है, मैं प्रकाश चाबीदार हूं। मेरे को तीन माह से मानसिक रूप से प्रताडि़त करते रहता है। इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूं। मेरी मौत का जिम्मेदार विनोद वर्मा होगा। इसके बाद पुलिस द्वारा मृतक के सुसाइड नोट के मिलान हेतु मृतक द्वारा ड्यूटी के दौरान लिखे हुए कागजात आवेदन पत्र वरिष्ठ मंडल प्रबंधक कार्मिक अधिकारी दक्ष्ज्ञिण पूर्व रेल्वे नागपुर से प्राप्त कर सुसाइड नोट व प्राप्त कागजात को लिखावट की नमूना जांच हेतु राजकीय हस्तलिपि विशेषज्ञ पुलिस मुख्यालय नया रायपुर को भेजा गया। जांच में सुसाइडल नोट व प्राप्त दस्तवेजों के हैंडराटिंग मृतक के पाए गए। उसके बाद आरोपी विनोद कुमार वर्मा पिता लक्ष्मीनारायण वर्मा ४० साल सेक्शन इंजीनियर डोंगरगढ़ रेल्वे कालोनी के खिलाफ धारा ३०६ भादंवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मृतक प्रकाश सेवता बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना अंतर्गत ग्राम खैरवाही का मूल निवासी था। इस मामले में पुलिस द्वारा अभी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।