Home समाचार स्पर्श खंडेलवाल अभा चेस टुर्नामेंट में बने चैंपियन

स्पर्श खंडेलवाल अभा चेस टुर्नामेंट में बने चैंपियन

39
0

राजनांदगांव(दावा)। आन्ध्र प्रदेश के प्रसिद्ध शहर वाइजाक के गीतम यूनिवर्सिटी में आयोजित तृतीय वाइजाक ओपन चेस टूर्नामेंट में राजनांदगांव के स्पर्श खंडेलवाल नें नेशनल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक माधव और गीतम के अध्यक्ष भारत एम. ने पुरस्कार स्वरूप 50,000 रुपए के साथ स्मृति चिन्ह देकर स्पर्श को सम्मानित किया। टूर्नामेंट में देश के नामचीन खिलाडिय़ों के साथ लगभग 355 खिलाड़ी शामिल हुए। 10 चक्रों मेें आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजनांदगांव के स्पर्श खंडेलवाल पिता शंकर खंडेलवाल नें पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए आयोजकों का दिल जीत लिया। स्पर्श पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच में पराजित नहीं हुए। उन्होंने 10 अंकों में 9 अंक हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।

जिला शतरंज संघ के सचिव योगेश डाकालिया ने बताया कि अरेना ग्रेंड मास्टर का खिताब जीत चुके स्पर्श का पहला मुकाबला उड़ीसा के सहाना लिंगा के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सफेद गोटी के साथ खेलते हुए अपना पहला अंक हासिल किया। इसी तरह दूसरा राउंड आंध्रप्रदेश के श्रीनिवास रेट गोपाल रेड्डी के साथ काली गोटी से खेलते हुए दूसरा अंक हासिल किया। तीसरा राउंड साव सितम प्राज्ञा के साथ अनिर्णीत रहा। चौथे मैच में महाराष्ट्र के विशेष को और पांचवें राउंड में सफेद गोटी से खेलते हुए आंध्रप्रदेश के जयेश के चौधरी को पराजित किया। छठवां राउंड में उन्होंने पांडिचेरी के प्रसिद्ध खिलाड़ी अर्जुन सिद्धार्थ को परास्त किया।

सातवें चक्र में गोवा के शिरोडकर आयुष को उन्होंने सफेद गोटी से खेलते हुए पराजित किया और शानदार 7 अंकों के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में स्पर्श का मुकाबला मध्य प्रदेश के धुरंधर खिलाड़ी दर्श कंसल के साथ हुआ परंतु दर्श भी स्पर्श को पराजित नहीं कर सके और इस तरह स्पर्श 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल पहुंच गए। सेमीफाइनल में मुकाबला पांडिचेरी के उमाशंकर के साथ हुआ। कड़े संघर्ष में स्पर्श ने सेमीफाइनल में उमाशंकर को पराजित किया और फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया। फाइनल मैच उड़ीसा के खिलाड़ी पूरा बारामुंडी तपन के साथ हुआ। फाइनल मैच में पूरे देश की नजर लगी हुई थी। रोचक मुकाबले में स्पर्श ने तपन को पराजित किया और 9 अंकों के साथ नेशनल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। उल्लेखनीय है कि स्पर्श ने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता शंकर खंडेलवाल और चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित भंसाली सचिव योगेश डाकालिया के साथ-साथ अपने प्रशिक्षक स्टेट चेश एशो के महासचिव विनोद राठी को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here