Home समाचार पीडब्ल्यूडी एसडीओ दीवान पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

पीडब्ल्यूडी एसडीओ दीवान पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

40
0
image description

यश चौथवानी हिट एंड रन मामला, आरोपी की तलाश जारी
राजनांदगांव (दावा)।
शहर के यश चौथवानी हिट एंड रन मामले में आखिरकार पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ पीएस दीवान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर कोतवाली पुलिस ने नई धारा जोड़ दी है। इस घटना को लेकर सिंधी समाज और शहर में पुलिस कार्रवाई को लेकर माहौल काफी गरमाया हुआ था। पुलिस ने पहले इस मामले में 304 ए का जुर्म दर्ज किया था, जिस पर गैर इरादतन हत्या की धारा ३०४ के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी दीवान फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है।

ज्ञात हो कि विगत 23 मई को पार्रीनाला स्थित दरगाह से दर्शन कर लौट रहे यश चौथवानी की मोपेड को एसडीओ दीवान ने पीछे से जोरदार ठोकर मार दी थी और हादसे के बाद वहां से फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने जमानती धारा के तहत एसडीओ के खिलाफ मामला दर्ज करते जमानत पर रिहा कर दिया था। इस कार्रवाई से सिंधी समाज उद्धेलित हो गया और शहर भर में यश चौथवानी के मौत के मामले में शांतिपूर्वक मार्च निकाला गया। सभी वर्ग के लोगों ने भी पुलिस पर एसडीओ को बचाने का आरोप लगाया था। सिंधी समाज ने प्रशासन और एसपी से मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। इधर एसडीओ दीवान पर कार्रवाई के लिए दबाव बढऩे पर पुलिस ने गैर जमानतीय धारा के तहत मामला दर्ज किया है। इससे उनकी मुश्किलें बढऩा तय है। पीडब्ल्यूडी एसडीओ के तेज रफ्तार में वाहन चलाने का वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो देखकर वाहन की रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है। अब पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर एसडीओ की खोजबीन शुरू कर दी है। दूसरी इस मामले में लोक निर्माण विभाग द्वारा विभागीय तौर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि जानकारों का कहना है कि एसडीओ दीवान को निलंबित किया जाना चाहिए। बहरहाल देखने वाली बात होगी कि इस मामले में आगे क्या कुछ होता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here