Home समाचार सर्व आदिवासी समाज ने गिरफ्तारी देकर की बालक दास पर कार्रवाई की...

सर्व आदिवासी समाज ने गिरफ्तारी देकर की बालक दास पर कार्रवाई की मांग

42
0

हसदेव अरण्य परसाकोल ब्लाक एवं सिलगर घटना के विरोध में जेल भरो आन्दोलन
राजनांदगांव(दावा)।
छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज द्वारा सरगुजा हसदेव अरण्य परसा कोल ब्लाक व सुकमा जिले के सिलगेर घटना की न्याय के लिए शुक्रवार को जेल भरो आंदोलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट के समक्ष उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन किये व लगभग 50 की संख्या में आदिवासी प्रमुखों के साथ अन्य जनों ने गिरफ्तारी दी।

सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष जसवत गावड़ेे उपाध्यक्ष हर्षदीप कोडापे, सुदेश टीकम, राहुल नेताम, उदय नेताम, मुकुन्द ठाकुर व कंवर समाज के बिन्दू चन्द्रवंशी आदि ने अपनी गिरफ्तारी देते हुए बताया कि आदिवासी समाज द्वारा रूढ़ीजन्य परम्परा पर आधारित कार्यक्रम गोसई-पुजई के अंतर्गत बालोद जिला के पाटेश्वर धाम में हुई आदिवासी विरोधी घटना के संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बाबा बालक दास की गिरफ्तारी की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बालोद जिले के डौंडी ब्लाक वाले आदिवासी समाज के जामड़ीपाट को परिवर्तित कर पाटेश्वर धाम बनाने वाले बाबा बालक दास द्वारा गत 1 मई को आदिवासी समाज द्वारा ग्राम तुएगोंदी में की जा रही पारम्परिक पूजा कार्यक्रम में गुण्डे बुलाकर तलवार लाठी व कांच की बोतलों से हमला करवाया गया जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई है। गुंडों द्वारा आदिवासी समाज के लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके विरोध में समाज द्वारा लगातार आवेदन निवेदन व महाबंद किये जाने के बाद भी बाबा बालक दास पर न तो अभी एफआईआर दर्ज किया गया और न दण्डात्मक कार्रवाई की गई इससे सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश फैला हुआ है।

उक्त समाज विरोधी घटना सहित सुकमा जिले के ग्राम सिलगेर में पुलिस एवं फोर्स द्वारा निर्दोष ग्रामीणों की गोली मारकर की गई हत्या के विरोध व सरगुजा के हसदेव अरण्य परसाकोल ब्लाक में ग्राम सभा एवं प्रदेश भर के विरोध के बावजूद आदिवासी गांव को उजाडऩे एवं लाखों पेड़ काटे जाने के खिलाफ आदिवासी समाज आन्दोलित है व इससे व्याप्त आक्रोश को लेकर सर्व आदिवासी समाज द्वारा प्रदेश भर में जेल भरो आन्दोलन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासियों ने गिरफ्तारी दी है। जिला अध्यक्ष जसवंत गावड़े ने बताया कि जिले में सर्व आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष हर्षदीप कोड़ापे सहित सुदेश टीकम व अन्य जनों ने गिरफ्तारिया देने के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here