Home समाचार माजदा ने मोटर सायकल को मारी ठोकर : युवक की दर्दनाक मौत

माजदा ने मोटर सायकल को मारी ठोकर : युवक की दर्दनाक मौत

44
0

एक गंभीर रुप से घायल
खैरागढ़ (दावा)।
नगर से राजनांदगांव मार्ग में दपका मोड़ के पास अज्ञात माजदा ट्रक ने दो मोटर सायकल सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है।

जानकारी अनुसार सोमवार 4 जुलाई को होंडा साइन मोटर सायकल में सवार विद्यानंद बंजारे उम्र 40 वर्ष निवासी डिप्टी सिग्रल नागपुर अपने साले जलदिर देशलहरे पिता गिरधर उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम ठेलकाडीह के साथ खरीददारी करने खैरागढ़ आया हुआ था और वापस रात्रि तकरीबन 8.20 बजे ठेलकाडीह लौट रहे थे, तभी माईल स्टोन पब्लिक स्कूल के आगे दपका मोड़ के पहले राजनांदगांव की ओर से आ रही अज्ञात माजदा ट्रक ने तेज गति से मोटर सायकल सवार जीजा साले को अपनी चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी, कि मोटर सायकल के परखचे उड़ गये हैं, वहीं मोटर सायकल चलाने वाले विद्यानंद बंजारे का सिर व घुटना टूटकर अलग हो गया है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दूसरी ओर मोटर सायकल के पीछे बैठे जलदिर भी बुरी तरह घायल हो गया है। दुर्घटना के बाद राजनांदगांव से लौट रहे सिविल अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. संदीप भास्कर अपने स्टॉफ के साथ दुर्घटना स्थल में रूककर दोनों घायल युवकों को देखा। जिसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी और घायल युवक की जान बचाने फौरन सिविल अस्पताल में उपचार के लिये लाया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निलेश पांडेय सहित पुलिस के जवान 112 की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये सिविल अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर जिंदगी और मौत से जूझ रहे बुरी तरह घायल युवक को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here