Home समाचार खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए निजी विक्रेताओं पर रखें नजर –...

खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए निजी विक्रेताओं पर रखें नजर – कलेक्टर डोमन सिंह

55
0

निजी खाद विक्रेताओं के दुकानों की लगातार मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव (दावा)।
कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कृषि एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि खाद की कालाबाजारी नहीं होना चाहिए। खाद के निजी विक्रेताओं पर नजर रखें और लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। उन्होंने खाद-बीज की उपलब्धता, बारिश की स्थिति, रासायनिक खाद एवं वर्मी कम्पोस्ट के उठाव के संबंध में जानकारी ली। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जिले के 9 विकासखंडों में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वामी आत्मानंद स्कूल के संचालन के लिए एक समिति का गठन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया, शिक्षकों की भर्ती के संबंध में चर्चा की।
सहायक संचालक टीकम ठाकुर ने बताया कि जिले में डीएपी खाद की दो रैक आ गई है। खाद की समस्या नहीं होगी। जिले में 52824.8 मिट्रिक टन खाद का भण्डारण है। किसानों को खाद के विकल्प के संबंध में जानकारी दी जा रही है। एसएसपी पोटाश एवं यूरिया का उठाव हो रहा है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रतिमा ठाकरे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ पंकज सोढ़ी, जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह, सहायक संचालक शिक्षा आदित्य खरे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिले के नवपदस्थ कलेक्टर डोमन सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण
राजनांदगांव (दावा)। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर डोमन सिंह ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के पूर्व नवपदस्थ कलेक्टर श्री सिंह ने कलेक्टोरेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डोमन सिंह वर्ष 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। कार्यभार ग्रहण के दौरान अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रतिमा ठाकरे, डिप्टी कलेक्टर अमिय श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता उपस्थित थे।

कलेक्टर ने सी-मार्ट एवं धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का किया निरीक्षण
राजनांदगांव (दावा)। कलेक्टर डोमन सिंह ने आज जल तरंग कॉलोनी स्थित सी-मार्ट एवं धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां समूह की महिलाओं द्वारा स्थानीय स्तर पर बनाए गए उत्पाद एवं समूह की महिलाओं द्वारा सी-मार्ट के माध्यम से की गई बिक्री के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाओं द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने की जरूरत है। कलेक्टर ने कमला कॉलेज रोड तथा रेल्वे स्टेशन रोड स्थित धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का अवलोकन किया। उन्होंने वहां दवाईयों की उपलब्धता एवं बिक्री के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अरूण वर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

चेंबर के पदाधिकारियों ने कलेक्टर से की मुलाकात
राजनांदगांव(दावा)। चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व सदस्यगण जिले के नवपदस्थ कलेक्टर डोमन सिंह से सौजन्य भेंट किया एवं पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत किया गया. साथ ही 3 दिन पूर्व लालबाग में व्यापारी के साथ हुई मारपीट की जानकारी दी. इस दौरान चेम्बर ऑफ कॉमर्स प्रदेश मंत्री राजा माखीजा, राजनांदगाव अध्यक्ष शरद अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष रूबी गरचा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सूरज खंडेलवाल, जिला कार्यकारी महामंत्री रेखचंद जैन, नवीन मखीजा उपस्थित रहे।

नवपदस्थ कलेक्टर डोमन सिंह ने पदभार ग्रहण के बाद कलेक्टोरेट में संचालित विभिन्न विभागों एवं शाखाओं का किया अवलोकन
राजनांदगांव (दावा)। नवपदस्थ कलेक्टर डोमन सिंह ने पदभार ग्रहण के बाद कलेक्टोरेट में संचालित विभिन्न विभागों एवं शाखाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने भू-अभिलेख शाखा, भू-अर्जन शाखा, नजूल अधिकारी, एनआईसी, न्यायालय अतिरिक्त कलेक्टर, कोषालय, सहायक भू-संरक्षण अधिकारी, नाजिर शाखा, निर्वाचन शाखा, जिला अंत्यावसायी विकास समिति, उप संचालक कृषि, सहायक संचालक उद्यानिकी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, तकनीकी शाखा, पंजीयन शाखा सहित सभी शाखाओं का अवलोकन किया। उन्होंने रिकार्ड रूम में रिकार्ड सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती इंदिरा सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय, एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रतिमा ठाकरे, डिप्टी कलेक्टर अमिय श्रीवास्तव, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here