Home समाचार श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल के समर्पित सेवा और सफलता के 11 गौरवशाली वर्ष...

श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल के समर्पित सेवा और सफलता के 11 गौरवशाली वर्ष पूरे हुए

38
0

राजनांदगांव(दावा)। सेवा और समर्पण चिकित्सा व्यवसाय का पहला अनिवार्य गुण माना जाता है। पिछले एक दशक में छत्तीसगढ़ राज्य में चिकित्सा के क्षेत्र में आशातीत प्रगति हुई है। ऐसी ही सेवा और समर्पण का भावना को सामने रखकर श्री मेडिशाईन हास्पिटल की शुरूआत की गई थी, जो इन वर्षों में प्रगति की सीढिय़ां चढ़ते श्री मेडिशाईन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में अपनी 11वीं वर्षगांठ मना रहा है। छत्तीसगढ़ के इस अत्याधुनिक हॉस्पिटल में सभी प्रकार के विशेषज्ञ डॉक्टर्स मरीजों के इलाज में अपने अनुभव व स्किल का लाभ उन्हें देते हैं। श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल में पिछले 11 वर्षों की उपलब्धियों पर गौर करें तो सफलता की कहानी सजीव हो उठती है। 143700 से अधिक ओपीडी, 83900 से अधिक भर्ती मरीजों का उपचार, 7200 से अधिक ब्रेन सर्जरी, 8300 से अधिक स्पाइन सर्जरी, 7000 से अधिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, 26000 से अधिक एक्सीडेंट व ट्रामा केसेस, 6500 से अधिक नि:शुल्क कटे-फटे होंट एवं तालू की सर्जरी कियंा गया।

अस्पताल के डायरेक्टर हर्ष जैन टाटिया ने हॉस्पिटल की उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं के संबंध में बतलाया कि श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल की शुरूआत सेवा और समर्पण की भावना के साथ 3 जुलाई 2011 को की गई थी। उनका उद्देश्य छत्तीसगढ़ के लोगों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना था ताकि गरीब जनता को बाहर दूसरे शहरों में जाकर ईलाज कराने की परेशानियों से छुटकारा मिल सके।

उन्होंने बतलाया कि शुरूआत से अब तक निरंतर प्रगति और जरूरतों के मुताबिक नई व आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं हॉस्पिटल में उपलब्ध की जाती रही है। वर्ष 2014 में ब्रेन व स्पाइन की सर्जरी कम्प्यूटर नेवीगेशन मशीन के द्वारा करने की सुविधा की शुरूआत की गई। जनवरी 2021 में कम्प्लीट कार्डियेक यूनिट की स्थापना की गई एवं मार्च 2022 में हायपरबेटिक आक्सीजन थेरेपी भी प्रारंभ की गयी, जो मध्यभारत में पहली बार श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल में उपयोग किया जा रहा है। थुलेनियम लेजर किडऩी व प्रोस्ट्रेट स्टोन की सर्जरी में सहायक होते है। डायरेक्टर डॉ. राजेश जैन व हर्ष जैन टाटिया ने कहा कि हमारे हॉस्पिटल में हमेशा कुछ नया करने पर ध्यान दिया जाता है। अल्ट्रासाउंड इन्डोस्कोपी, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, गॉल ब्लेडर, प्रोस्ट्रेट सर्जरी व बच्चों के कटे-फटे होंठो की नि:शुल्क सर्जरी द्वारा उनके चेहरे पर मुस्कान वापस लाने का प्रयास हम करते रहे हैं। श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राजेश जैन व हर्ष जैन टाटिया तथा अन्य सभी डॉक्टर्स ने हॉस्पिटल के 11वीं वर्षगांठ के अवसर पर सभी शुभचिंतकों का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here