Home समाचार दीवानटोला में रोड एवं नाली निर्माण करने को लेकर किया गया चक्काजाम

दीवानटोला में रोड एवं नाली निर्माण करने को लेकर किया गया चक्काजाम

64
0

लिखित आश्वासन के बाद माने आंदोलनकारी
राजनांदगांव (दावा)।
बजरंगपुर नवागांव दीवानटोला वार्ड नम्बर 2 में रोड एवं नाली निर्माण करने की मांग को लेकर भाजपा ने वार्डवासियों के साथ आज सुबह 10 बजे डोंगरगढ़ जाने वाली मेन रोड पर चक्काजाम कर दिया। वार्डवासियों ने बताया कि 6 महीने रोड निर्माण कर अधूरा छोड़ दिया गया। नाली नहीं बनाई गई, बारिस का पानी घरों में घुस रहा है। जहरीले कीड़े मकोड़े से भी जान का खतरा बना हुआ है। रोड में घुटने तक पानी भरे रहने से स्कूली बच्चे एवं कार्य पर जाने वाले श्रमिकों को भारी परेशानी हो रही है। वार्ड के जमाल खन एवं भीष्म देवांगन ने बताया कि पार्षद को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन पार्षद ने ध्यान नहीं दिया। वे सिर्फ ठेकेदारी में मस्त रहते है। उनको जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है। नलों से पर्याप्त पानी भी नहीं आता। पार्षद को अवगत कराने पर टुल्लू पम्प लगा लो, बोला जाता है। चक्काजाम होने से पूरे रोड में आवागमन बन्द हो गया। गाडिय़ों की लम्बी कतार लग गई थी। स्थल में आयुक्त को बुलाने की मांग की गई। उनके स्थान पर आये सहायक अभियंता संदीप तिवारी, चिखली थाना प्रभारी भोला सिंह राजपूत ने मनाने की कोशिश की गई लेकिन नहीं माने। अंतत: लिखित में एक सप्ताह के अंदर कार्य चालु करने की सहमति प्रदान की गई।

चक्काजाम प्रदर्शन मे उत्तर मंडल अध्यक्ष अतुल रायजादा, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, भाजयुमो प्रदेश कन्या शक्ति संयोजिका मणिभास्कर गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष सरस्वती यादव, पारुल जैन, मुनेशवरी साहू, पार्षद प्रतिनिधि मदन यादव, पार्षद कमलेश बंधे, नागेश यदु, हर्ष रामटेके, नागेश यदु, उत्तर मंडल सोशल मीडिया प्रभारी जमाल खान, भीषम देवांगन, अफजल खान, मनीष जैन, गीता साहू, प्रदीप दास, सुशील रजक, राज निर्मलकर, ललित पटेल, योगेश साहू, नोहर साहू आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here