Home समाचार दूसरे सावन सोमवार को भी बही शिव-भक्ति की बयार… श्री चन्द्र मौलेश्वर...

दूसरे सावन सोमवार को भी बही शिव-भक्ति की बयार… श्री चन्द्र मौलेश्वर की निकली शोभायात्रा

69
0

डमरू निनाद व बोल बम के जयकारे से गूंजा शहर… श्रद्धा भक्ति के साथ पूजे गये भगगवान भोलेनाथ
राजनांदगांव (दावा)।
श्रावण मास के प्रथम सोमवार की तरह दूसरे सोमवार को भी शहर सहित समूचे अंचल भर में शिव शक्ति व भक्ति की बयार बही। शहर में निकली भगवान श्री चन्द्र मौलेश्वर की शोभा यात्रा व सवारी यात्रा में भरकापारा स्थित काली माई मंदिर में शिवशक्ति का मिलन हुआ। वही कामठी लाइन स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर में हरिहर मिलन का दृश्य श्रद्धा-भक्ति से भर देने वाला रहा। शहर में महाकाल भगवान चन्द्र मौलेश्वर की शोभायात्रा की धूम रही।

आस्था का सैलाब उमड़ा
सावन मास के दूसरे सोमवार को शहर के मंदिर शिवालयों में आस्था का सैैलाब उमड़े रहा। भक्त जनों द्वारा सुबह से ही शिव प्रतिमा में जलार्पित किया व बेल पत्र, धतुरा फल, हार-फुल व नारियल चढ़ाए, धूप दीप से भगवान भोले नाथ का आरती वंदन किया। महिलाएं एवं विवाह योग्य कन्याएं उपवास रखकर अपने घर परिवार की खुशहाली व योग्यवर की प्राप्ति के लिए भगवान शिव की पूरे मनोयोग से पूजा अर्चना की। इधर बोल बम के कावरियों ने शिवनाथ नदी सहित नजदीक के तालाब-सरोवरों से जल लाकर भगवान शिव में चढ़ाए। शहर के माता देवाला स्थित विशाल शिव प्रतिमा व मंदिर में स्थापित शिवलिंग सहित बर्फानी धाम के द्वादश शिवलिंग अनुपम नगर व लालबाग स्थित शिवधाम के अलावा ग्राम भाठापारा में धरती फोड़ प्रकट हुए स्वयं-भू शिव लिंगेश्वर की पूरी भक्ति भाव से पूजा-आराधना हुई। शंख घडियाल व डमरू निनाद के बीच भक्तजनों ने भगवान शिव की पूजा की। इस दौरान भक्तों ने शिव चालीसा शिव स्त्रोत व महामृत्युजय महामंत्र का पाठ किया गया इससे पूरा वातावरण शिव भक्ति से सना रहा। चारों और शिव-भक्ति की बहार रही।

शोभायात्रा में उमड़े महाकाल भक्त
सावन मास के दूसरे सोमवार को शहर में भगवान महाकाल श्री चन्द्रमौलेश्वर की भव्य शोभायात्रा व सवारी यात्रा निकली जिसमें भक्तजन भगवान महाकल की सवारी को कांधा देने लोग उमड़ पड़े। बाजे गाजे, अखाड़े व सुमधुर भजनों की धुन के साथ काली माई मंदिर से निकली उक्त यात्रा में आयोजन समिति के संरक्षक नीलू शर्मा, शिव वर्मा, पवन डागा, पूर्व महापौर अजीत जैन, दिग्विजय नगर अभियान के दुष्यंत दास, योगेश बागड़ी, संतोष पटाक, तरूण लहरवानी, त्रिगुण सादानी, कैलाश राठी, राजू डागा, सुशील लड्ढा, आशीष गुप्ता (मुन्ना), मानव देशमुख, राकेश यादव प्रहलाद सिन्हा, गोलू गुप्ता व महाकाल सेना के दीपक भारती सहित बड़ी संख्या में महिलाएं की उपस्थिति रही। डीजे की धूम में महिलाओं व युवतियां झूमती रही। शोभायात्रा में भगवान भोलेनाथ का डमरू व झांझ वादन आकर्षण का केन्द्र रहा। आयोजन समिति के संरक्षक युवा नेता नीलू शर्मा ने भगवान शिव की डम-डम डमरू वादन कर सबको चकित कर दिया। शहर की महापौर हेमा देशमुख भी यात्रा में सम्मिलित रही। भगवान महाकाल की शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत हुआ। महिलाएं भगवान श्री चन्द्र मौलेश्वर की पूज्य-आरती की भगवान महाकाल के भक्तों ने जगह जगह स्टाल लगाकर शोभायात्रियों में साबूदाने का हलवा व शीतल पेयो सहित स्वल्पाहार का वितरण किया इस दौराने पूरे शहर का माहौल शिवोभय बना रहा। शोभायात्रा की छटा शहर भर में बिखरी रही।

श्री मिथिला धाम गणेश-हनुमान में बैजनाथ बाबा का किया जलाभिषेक
श्री मिथिला धाम गणेश-हनुमान मंदिर स्थित श्री बैजनाथ बाबा शिवलिंग की पूजा अर्चना आज दूसरे सोमवार को श्रावण महीने में आदित्य पंडित एवं पीयूष पोद्दार के नेतृत्व में शिवनाथ नदी से कंवर द्वारा जल लाकर अभिषेक किया गया एवं यजमान मनोज चौधरी द्वारा सपत्नीक दुग्ध अभिषेक विद्वान पंडित उग्र नारायण झा के द्वारा कराया गया। ज्ञात हो कि पूज्य सद्गुरु मोनी बाबा के चतुर्मास होने के कारण मिथिला महिला मंडली के द्वारा मास परायण रामायण किया जा रहा है एवं पुरुष वर्ग द्वारा श्रीराम नाम संकीर्तन किया जा रहा है। श्री गणेश हनुमान मंदिर मिथिला धाम में लगातार पूजा अर्चना किया जा रहा है। साथ ही मंदिर का जीर्णोद्धार भी चल रहा है। इस अवसर पर धर्मप्रेमी जनता से मंदिर समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने आग्रह किया है कि दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here