Home समाचार सराफा दुकान में आठ लाख की चोरी

सराफा दुकान में आठ लाख की चोरी

503
0

राजनांदगांव। दरमियानी रात शहर के बीचों-बीच स्थित कामठी लाइन की एक ज्वेलरी दुकान का ताला तो?कर लाखों रुपये के जेवरात चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की वारदात की खबर मिलते ही पुलिस चौकन्नाी हो गई। तत्काल मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम ने डाग स्क्वाड की मदद से वारदात की जांच शुरू की। ज्वेलरी दुकान के आसपास लगे सीसी टीवी से फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला, पर दिनभर में पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ एक भी सबूत नहीं मिला। डाग स्क्वाड की टीम भी कामठी लाइन से दो बार नंदई चौक तक दौड़ लगाई, पर नंदई चौक से ही पुलिस की डाग स्क्वाड वापस लौट आई। ज्वेलरी दुकान से करीब आठ से नौ लाख रुपये के जेवरात चोरी होने की बात सामने आई है। पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी नरेश पटेल ने कहा कि सीसी टीवी फुटेज निकाले गए हैं। कुछ जगहों से इनपुट भी मिला है। पर अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। जल्द ही चोरी के आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

ताला तोडक़र दुकान में घुसे
पुलिस के मुताबिक अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़ा है। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात की है। सुबह चोरी की जानकारी होने के बाद दुकान संचालक शांतिलाल सुराना ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर चोरी की वारदात करने वाले आरोपितों ने कोई भी सुराग नहीं छोड़ा है। दुकान में किसी तरह का कोई तोडफ़ोड़ भी नहीं किया गया है। इसको लेकर भी पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही ह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here