Home समाचार स्कूल भवन के निर्माण में अनियमितता करने वालों पर होगी कार्रवाई

स्कूल भवन के निर्माण में अनियमितता करने वालों पर होगी कार्रवाई

132
0

0 विभाग द्वारा पत्र जारी कर आरोप तय किए गए
0 मंत्री दर्जा प्राप्त विधायक के शिकायत की, सीधे सुनवाई नहीं कर रहा है विभाग
0 विभाग की उपेक्षा के चलते विधायक को विधानसभा के माध्यम से जानकारी लेनी पड़ी
डोंगरगढ़ (दावा)।
विकासखंड के ग्राम पंचायत मुसरा में नवनिर्मित हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के निर्माण में ठेकेदार व इंजीनियर द्वारा की गई अनिमितत्ता के लिए उच्च अधिकारियों ने विभाग के संबंधित कर्मचारी व ठेकेदार को दोषी मानते हुए अनेक आरोप तय किए गए हैं.

ग्रामीण जन प्रतिनिधियों की शिकायत को संज्ञान में लेकर मंत्री दर्जा प्राप्त विधायक दलेश्वर साहू जो राज्य शासन में अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग के दायित्व का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन भी कर रहे है। जिसने विभाग से जानकारी ना मांग कर विधानसभा के माध्यम से जानकारी ली गई. सरपंच कवल निर्मलकर द्वारा मुखर होकर भवन निर्माण में की गई अनियमितता का विरोध किया गया था. जांच दल द्धारा तैयार रिपोर्ट में कहा गया है कि मुसरा हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के कई कमरों की दीवारों में क्रैक्स तथा कई कमरों में सीमेंट फ्लोरिंग मानक स्तर की नहीं पाई गई. उसका सरफेस भी ठीक नहीं था. एक कमरे का फ्लोर बैठा हुआ था एवं क्रैक्स दिखे देखेगा. एक्सपोषण एवं जॉईंट का प्रॉपर ट्रीटमेंट नहीं किया गया. छत के रेन वाटर पाइप को पीछे की ओर बाहर निकालकर अलग-अलग लंबाई में रखे जाने के कारण भवन बहुत खराब दिख रहा है. निरक्षण तिथि में रिपेयर का कार्य प्रगति पर देखा गया.

जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई कार्रवाई
उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान विभाग के अधिकारी व ठेकेदार को दिए गए निर्देश में कहा गया है कि सीमेंट फ्लोर के कार्य का भुगतान नहीं किया जाएगा। यदि ठेकेदार को भुगतान किया गया है तो उसे रिकवर किया जाए। जो राशि बची हुई है उसमें सेरेमिक टाईल्स अथवा कोटा स्टोन से फ्लोरिंग का कार्य प्रशासकीय स्वीकृति की सीमा में कार्य को पूर्ण किया जाए. प्लास्टर कार्य भी बहुत तरफ पाया गया ठेकेदार के दायित्व पर सीमेंट पुट्टी से नए सिरे से सुधार कर पुणे खुदाई का कार्य किया जावे। कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण मैदानी अधिकारियों के विरुद्ध आरोप पत्र प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here