Home समाचार गोंदिया से राजनांदगांव आ रही कार से डेढ़ करोड़ रुपए जब्त, शहर...

गोंदिया से राजनांदगांव आ रही कार से डेढ़ करोड़ रुपए जब्त, शहर के तीन व्यापारियों से पूछताछ जारी

127
0

राजनांदगांव(दावा)। गोंदिया से राजनांदगांव जा रही कार से देवरी पुलिस ने एक करोड़ 43 लाख 90 हजार रुपए नगद जब्त किया है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेने के साथ मामला आयकर विभाग को सौंपने की तैयारी है.
मिली जानकारी के मुताबिक सीजी-08/आर-9000 नंबर की कार में रकम ले जाने की गोंदिया पुलिस को सूचना मिली थी। गोंदिया एएसपी अशोक बनकर के नेतृत्व में देवरी पुलिस ने हाईवे में डेरा डाल दिया और कार से जांच के दौरान रकम जब्त की।

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार मध्यरात्रि को सिरपुर स्थित सीमा चौकी पर हुई. अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बांकर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवरी पुलिस ने सिरपुर में नाकाबंदी कर कार की जांच की. कार में एक करोड़ 43 लाख 90 हजार रुपए की नकद राशि मिली. इस राशि के संबंध में कार में सवार राजनांदगांव निवासी कमल सुभेलाल गांधी, विनोद प्रकाश जैन और नेमचंद दादूलाल बघेल को हिरासत में लिया गया. तीनों कार में मिली रकम के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिसके बाद रकम को जब्त कर लिया गया. मामले की जांच पुलिस इंस्पेक्टर रेवचन सिंगंजुड़े कर रहे हैं. देवरी पुलिस मामले के हर पहलुओं से जांच कर रही है. बताया जाता है कि कमल गांधी का व्यापार गोंदिया में है। उक्त गाड़ी विनय कुमार अग्रवाल के नाम पर पंजीकृत बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि जब्त रकम के संबंध में हिरासत में लिए गए व्यापारियों से जानकारी मांगी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here