खैरागढ़ (दावा)। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इसके बाद भी लोग लापरवाही कर रहे हैं। यह लापरवाही अब लोगों की जान पर भी भारी पडऩे लगी है। खैरागढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बघमर्रा-करमतरा नाले में बुधवार दोपहर तीन युवक रपटा पार करते समय नाले में बह गए। इस दौरान दो की तो जान बच गई, लेकिन एक युवक का अभी तक पता नहीं चल सका है। उसकी 8 घंटे से तलाश जारी है। मामला जालाबांधा चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जिले में दो दिन से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। खैरागढ़ ब्लॉक के बगमर्रा गांव से लगता हुआ नाला बहता है। इस नाले के ऊपर से बुधवार दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय निवासी रुपेश साहू (21) सहित तीन लोग पार कर रहे थे। इसी दौरान पानी का तेज बहाव आया और तीनों नाले में गिर पड़े। तेज बहाव में किसी तरह से दो युवक तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन रुपेश का पता नहीं चला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने राजनांदगांव जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह को दी। जिस पर श्री सिंह ने बरसते पानी में तत्काल क्षेत्र के ग्राम बघमर्रा पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उसके पश्चात् उन्होंने पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर से दूरभाष से चर्चा करके नाले में बहे युवक के लिए तत्काल गोताखोर की व्यवस्था करने के लिए कहा। साथ ही विक्रांत सिंह ने घटना स्थल पर उपस्थित क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि अभी लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले का जलस्तर बढऩे लगा है। जिसके चलते नदी-नाले के समीप न जाये। इस दौरान जनपद पंचायत सदस्य अनूप वर्मा, तहसीलदार रश्मि दुबे, जालबांधा चौकी प्रभारी सहित बडी संंख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।
एसडीआरएफ की टीम युवक को तलाश करने के लिए बोट लेकर नाले में उतरी है। इसके बाद युवकों ने स्थानीय लोगों को सूचना दी। थोडी देर बाद पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई। टीम के गोताखोर करीब 5 घंटे से रुपेश की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल एसडीआरएफ ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। टीम बोट लेकर नाले में उतरी हुई है। वहीं रपटे पर पानी के तेज बहाव को देखते हुए पुलिस और स्थानीय लोगों ने आवाजाही बंद करा दी है।