Home समाचार बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण भ्रष्टाचार…निगम अधिकारियों व ठेकेदार पर गिरी गाज 4

बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण भ्रष्टाचार…निगम अधिकारियों व ठेकेदार पर गिरी गाज 4

42
0

4 करोड़ से अधिक पानी और मिट्टी निकालने बहा दिया गया – हेमा देशमुख

राजनांदगांव (दावा)। नगर निगम द्वारा 25 अगस्त को महंत राजा बलराम दास सभागार में आयोजित सामान्य सभा बेहद हंगामेदार व झूमा-झटकी वाली साबित हुई। कतिपय कांग्रेस पार्षद व भाजपा पार्षदों की हरकत से सामान्य सभा असामान्य सभा होकर रह गई। कुछ मामले ऐसे रहे जिसमें चर्चा के दौरान मारपीट की नौबत आने से सदन की गरिमा तार-तार हुई। सभा में उक्त तरह की स्थिति निर्मित होने पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी व सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन को दोनों पक्षों को समझाईश देने सामने आना पड़ा। गुरूवार को आयोजित निगम की सामान्य सभा में सत्ता पक्ष कांग्रेस द्वारा 17 विषय विचारणा हेतु लाए गये थे, जिसमें से दो तीन को छोड़ दे तो ज्यादातर विषय बहुमत व आपसी सहमति से पास कर दिये गये।

सबसे आखिरी 17 वें नम्बर पर विचारणा हेतु रखे गये शहर के ऐतिहासिक तालाब बूढ़ासागर सौन्दर्यीकरण की योजना में 17 करोड़ के भ्रष्टाचार की जांच हेतु की गई गठित समिति द्वारा जांच रिपोर्ट पटल पर रखे जाने से माहौल फिर गरमा गया। गनीमत है कि इस मामले में भाजपा-कांग्रेस के किसी भी पार्षद व नेताओं पर भ्रष्टाचार का कलंक नहीं लगा जांच रिपोर्ट में भ्रष्टाचार की गाज निगम के पूर्व कार्यपालन अभियंता दीपक जोशी, वर्तमान ईई यू.के. रामटेके, एई कामना यादव व सब इंजिनीयर दीपक माहला, लेखापाल राकेश नंदे सहित रायपुर के ठेकेदार पर गिरी है। इन पर कार्रवाई व एफआईआर दर्ज कराने के लिए कांग्रेस-भाजपा दोनों दलों के पार्षदों ने प्रस्ताव पास किया है।

ओस्तवाल ने की दोषियों पर एफ.आई.आर. की मांग
बता दे कि विपक्ष सहित शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने बूढ़ासागर भ्रष्टाचार मामले में दोषियों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराने का निर्णय सामान्य सभा में पारित किये जाने की मांग की थी। दोषी अधिकारियों व ठेकेदार के चिन्हांकित होने पर श्री ओस्तवाल ने कहा है कि अभी इस मामले में और भी पत्ते खुलने बाकी है। बहरहाल दोषी अधिकारियों पर निलम्बन का गाज गिरना तय है। वही ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेज किया जाएगा। पूरे मामले में कार्रवाई के लिए आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी को अधिकृत किया गया है।

बहुमत से पारित हुए विषय
गुरूवार की रात लगभग दो बजे तक चली सामान्य सभा में अधिकांश विषय बहुमत से पास हो गये वही कुछ विषयों पर आपसी सहमति की मुहर लगी। दो विषय पर जिसमें मेडिकल कालेज वार्ड का नाम पं. काशीनाथ वाजपेयी के नाम किये जाने व फूड जोन का नामकरण शिवाजी पार्क व मूर्ति स्थापित किये जाने को विपक्ष द्वारा जमीन निगम का नहीं होने पर विरोध किया गया। इसी तरह आनंद वाटिका को विवाह समारोह एवं पार्टी के लिए दिये जाने पर शुल्क निर्धारण पर 18 परसेन्ट जीएसटी लगाए जाने का विरोध किया गया। हालांकि यह विषय भी बहुमत से पास हो गया लेकिन शुल्क निर्धारण में संबंध में अगली बार के सामान्य सभा में उक्त विषय को लाए जाने की बात कही जा रही है।

उपरोक्त विषय के चर्चा के दौरान हो-हल्ला व गर्मा-गर्मी का माहौल बना रहा। जब रेल्वे स्टेशन नामकरण श्री जलाराम बापा के नाम रखे जाने की बात आई तो भाजपा-कांग्रेस दोनों दल के सदस्यों ने इस सर्वसम्माति से पास करने की स्वीकृति दी। इसी तरह बजरंगपुर नवागांव शासकीय स्कूल का नामकरण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बुधराम साहू व हाईस्कूल का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. दशरथ चौबे के नाम रखे जाने का प्रस्ताव भी पास किया गया। इस पर भाजपा पार्षदों ने मोतीपुर हाई स्कूल का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. दशरथ चौबे के नाम पर किये जाने का जोर दिया गया। अग्रवाल ट्रांसपोर्ट जो पूर्व में कबीर चौक के नाम से चिन्हित किया जा चुका है। इसके बाद भी उसके साईड की नजूल भूमि में भगवान परशुराम उद्यान बनाए जाने का भी प्रस्ताव पास किया गया। इसमें साहू समाज व पार्षद राजेश जैन व विजय राय सहित सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन ने आपत्ति दर्ज की थी तथा श्री सेन ने उक्त संबंध में साहू समाज के लोगों को महापौर श्रीमती देशमुख से मिलाया था जिन्हें महापौर ने अपनी बातों से संतुष्ट कर भगवान परशुराम उद्यान बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त हुआ। इसी तरह मठपारा अब भगवान परशुराम मार्ग नाम से जाना जाएगा।

सभा में सबसे दिलचस्प स्थिति तब निर्मित हुई जब पहले से ही भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम से जाना जाने वाली आनंद वाटिका को योग भवन (डोम) नाम से विवाह समारोह व पार्टी में दिये जाने का विषय सामने आया। इस पर भाजपा पार्षदों ने एक ही स्थान के दो नाम पर आपत्ति व्यक्त करते हुए सत्ता पक्ष की खिंचाई की व पूर्व-प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जिंदाबाद के नारे लगाए इससे सत्ता पक्ष के लोगों के चेहरे देखने लायक हो गई। बाद में इसे लिपकीय त्रुटि बताकर बात संभाली गई। हालांकि उक्त विषय पर कर निर्धारण के लिए अगले सभा में लाए जाने की बात कही जा रही है। सभा में 9 से लेकर 6 विषय को दो-दो विषय लेकर चर्चा किये जाने के उपरांत बहुमत व आपसी सहमति से पास कर दिया गया।
स्टेशन चौक का नामकरण श्री जलाराम बापा चौक व अग्रवाल ट्रांसपोर्ट के सामने नजूल भूमि पर भगवान परशुराम उद्यान तथा गढ़ कलेवा फूड जोन का नामकरण छत्रपति शिवाजी पार्क किया जाने पर श्री लोहाणा गुजराती समाज, गौड़ ब्राह्मण समाज व वीर शिवाजी को मानने वाले समाज प्रमुखों द्वारा महापौर श्रीमती हेमा देशमुख का आभार जताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here