Home समाचार कौन बनेगा करोड़पति में नगर की बिटिया कोमल गुप्ता 1 सितम्बर को...

कौन बनेगा करोड़पति में नगर की बिटिया कोमल गुप्ता 1 सितम्बर को हॉट सिट पर बैठेगी

45
0

राजनांदगांव (दावा)। जय भवानी व्यायाम शाला के संचालक अमित आजमानी ने बताया कि राजनांदगांव शहर की सबसे पुरानी जय भवानी व्यायाम शाला जो की सन् 1973 से संचालित है और कई अंतर्रांष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय भारोत्तोलन खिलाड़ी देने वाली संस्था है। इसी व्यायाम शाला में भारोत्तोलन करने वाली राष्ट्रीय भारत्तोलन खिलाड़ी कुमारी कोमल गुप्ता 1 सितम्बर को कोन बनेगा करोड़पति में प्रसिद्ध कलाकार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आयेगी।

अप्रैल माह में केबीसी में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद कुमारी कोमल गुप्ता को के.बी.सी. से कॉल आया था जिसके बाद से उन्हें बहुत से चयन प्रणाली से गुजरना पड़ा कोमल गुप्ता शहर के प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर रवि गुप्ता की पुत्री है। केबीसी में चयन होने के बाद कुमारी कोमल गुप्ता भोपाल गई। जहां पर उन्होंने सारे प्रश्रों का उत्तर देकर अपनी जगह केबीसी में सुनिश्चित की। अमित आजमानी ने बताया है कि कोमल शुरू से ही काफी समझदार एवं मेहनती रही है। कोमल अनेक बार राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में गोल्ड एवं सिल्वर मैडल ला चुकी है। कोमल खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी उतनी ही तेज है और बहुत हद तक उनका यहीं अंदाज उन्हें केबीसी के मंजर तक लेकर गया।

कोमल खेल से जुड़ी एवं बाहरी गतिविधियों का वीडियो केबीसी टीम ने राजनांदगांव आकर रिकार्ड की थी जो की जय भवानी व्यायाम शाला में सूट किया गया था एवं कुमारी कोमल गुप्ता के घर में भी माता – पिता के साथ उनका वीडियो बनाया गया है। यह पूरा वीडियो आप सब को 1 सितम्बर को केबीसी में देखने को मिलेगा। अमित आजमानी ने राजनांदगांव एवं देश की जनता से अपील की है कि सब एक सितम्बर को केबीसी जरूर देखे एवं कुमारी कोमल गुप्ता को अपना आशीर्वाद उसकी उज्जवल भविष्य के लिए कुमारी कोमल गुप्ता को इस सफलता पर भवानी व्यायाम शाला के सभी सदस्यों ने बधाई दी है। गुप्ता परिवार जय भवानी व्यायाम शाला परिवार बेहद खुश है एवं गर्व है कि उन्हें कुमारी कोमल गुप्ता पर जिन्होंने राजनांदगांव एवं छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here