Home समाचार Jammu-Kashmir News: डोडा में अलग-अलग वक्त पर नदी में गिरी 2 कारें,...

Jammu-Kashmir News: डोडा में अलग-अलग वक्त पर नदी में गिरी 2 कारें, 6 की मौत

44
0

डोडा जिले में सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की जान चली गई। यह हादसा दो कारों के सड़क से फिसलकर नदी में गिरने से हुई। दोनों कारें अलग-अलग समय पर हुई, इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर दो कारें एक नदी में फिसलकर गिर गईं। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घाटल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार ये दो कार एक्सीडेंट छह घंटों के अंदर हुई हैं। हादसे की जानकारी देते हुए डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अब्दुल कयूम ने बताया, “डोडा-भद्रवाह सड़क पर छह घंटों के भीतर हुई इन दो दुर्घटनाओं में दो लोग घायल भी हो गए हैं।”

 6 dead as two cars plunge into stream in Doda

6 घंटे के भीतर हुए दो हादसे

पुलिस अधिकारी ने बताया, “एक हादसा देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ जिसमें दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह घटना मुगल मार्केट इलाके में एक कार के 300 मीटर नीचे नदी में गिरने से हुई। वहीं दूसरी घटना मुगल मार्केट से महज दो किलोमीटर दूर गलगंधर के समीप सुबह करीब साढ़े छह बजे कार के 400 मीटर नीचे नीरू नदी में गिरने से हुई। इस घटना में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया है।”

घटना के बाद चलाया गया तलाशी अभियान, बरामद की गई लाशें

घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीमों ने तलाशी अभियान चलाया। जिसके बाद शवों को बरामद किया गया। पहली घटना में मारे गए लोगों की पहचान तंगोरना-भद्रवाह के सज्जाद अहमद और हिमोटे-भद्रवाह के रवींद्र कुमार के रूप में हुई है। वहीं चिंटा के पीयूष कुमार को बचा लिया गया है, मगर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

दूसरी घटना में मारे गए लोगों की पहचान सत्या देवी, सतीशा देवी, विक्रम सिंह और लखराज के तौर पर की गई है. ये सभी शिवा गांव के रहने वाले थे और एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए भद्रवाह जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here