कौन बनेगा करोड़पति 14 में गुरुवार को खेल की शुरुआत हुई रोल ओवर कंटेस्टेंट कोमल गुप्ता से। कोमल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की निवासी हैं। शो में कोमल ने बताया कि वो वेट लिफ्टिंग करती हैं और उस समय केवल 11 साल की थीं, जब पहली बार अखाड़े में गई थीं।
राजनांदगांव। क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति इन दिनों टीवी को मोस्ट फेवरेट शो बना हुआ है। शो को शुरू हुए लगभग एक महीने हो चुके हैं और इस बीच बिग बी के सामने कई धुरंधर खिलाड़ी हॉट सीट पर बैठ चुके हैं। कई कंटेस्टेंट मोटी धनराशि जीत कर घर ले गए तो कुछ की खुद अमिताभ बच्चन ने तारीफ की। शो में होस्ट बिग बी अक्सर कंटेस्टेंट्स के साथ मजाक मस्ती करते हुए नजर आते हैं। कौन बनेगा करोड़पति 14 में गुरुवार को खेल की शुरुआत हुई रोल ओवर कंटेस्टेंट कोमल गुप्ता से। कोमल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की निवासी हैं।
शो में कोमल ने बताया कि वो वेट लिफ्टिंग करती हैं और उस समय केवल 11 साल की थीं, जब पहली बार अखाड़े में गई थीं। उन्होंने अपने पिता को अपनी प्रेरणा बताया। कोमल ने बताया कि उनके पिता ही उन्हें अखाड़े में लेकर गए थे और अब वो इसमें माहिर हो चुकी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने स्टेट और नेशनल लेवल पर मेडल भी जीते हैं।हॉट सीट पर पहुंचीं कोमल ने शो में 50 लाख रुपये जीते लेकिन वो 75 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे सकीं।कोमल के साथ शो में उनके पिता आए थे उन्होंने बेटी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो बचपन से ही अपनी ताकत दिखाती आ रही हैं। उन्होंने कहा, ‘ये हर चीज तोड़ती है। जिस चीज को भी हाथ लगाती है, तोड़ देती है। बहुत तोड़ फोड़ करती है।’ कोमल के पेरेंट्स ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है।
यह था 75 लाख रूपए का कठिन सवाल
अमिताभ बच्चन ने धन अमृत द्वार यानी 75 लाख रुपये के लिए कोमल से सवाल किया था, “1973 में अराबेला और अनीटा नाम के दो जीव, अंतरिक्ष में क्या करने वाले पहले जीव बनें?” स्क्रीन पर ऑप्शन दिए गए थे, पहला- घोंसला बनाना, दूसरा- एक जाल बुनना, तीसरा- पंखों के जरिए उड़ना, चौथा- जन्म देना. इसका सही जवाब दूसरा विकल्प यानी -एक जाल बुनना- है। कोमल गुप्ता को इसका जवाब नहीं पता था। साथ ही उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं बची थी। ऐसे में उन्होंने कोई रिस्क उठाने की बजाय गेम को छोड़ने का फैसला किया. वह 50 लाख रुपये लेकर घर गईं।
वेटलिफ्टर्स के डायट पर बोली कंटेस्टेंट
कोमल गुप्ता ने अमिताभ बच्चन को अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई बातें बताईं। उन्होंने यह भी बताया कि, एक वेट लिफ्टर होने के नाते उन पर हर महीने 32 हजार रुपये का खर्च आता है, लेकिन सरकार उन्हें सिर्फ 3600 रुपये देती है। यानी कि एक दिन के 8.89 रुपये. इतने में कोई भी न तो अपनी डायट मेंटेन कर पाएगा और ना ही फिटनेस बरकरार रख पाएगा। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने गुजारिश की कि, सरकार को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए।