36वें नेशनल गेम्स में प्रदेश सरकार की ओर से गुरुवार को बजट स्वीकृत होने के साथ ही छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों की भागीदारी सुनिश्चित हो गई है। गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले नेशनल गेम्स के लिए प्रदेश के 21 खेलों में 172 खिलाडिय़ों ने क्वालीफाई किया है, जिसमेंं 93 पुरुष और 79 महिला खिलाड़ी शामिल हंै।
36वें राष्ट्रीय गेम्स: टीम में आकर्षि समेत 79 महिला खिलाडिय़ों के नाम शामिल
रायपुर. 36वें नेशनल गेम्स में प्रदेश सरकार की ओर से गुरुवार को बजट स्वीकृत होने के साथ ही छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों की भागीदारी सुनिश्चित हो गई है। गुजरात में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले नेशनल गेम्स के लिए प्रदेश के 21 खेलों में 172 खिलाडिय़ों ने क्वालीफाई किया है, जिसमेंं 93 पुरुष और 79 महिला खिलाड़ी शामिल है।
टीम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में मिश्रित टीम इवेंट में रजत पदक जीतने वाली प्रदेश की बैडमिंटन खिलाड़ी आकर्षि कश्यप भी शामिल हैं। इनके अलावा टीम के साथ 54 प्रशिक्षक भी जाएंगे। कुल 226 सदस्यों का दल छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ (सीओए) के माध्यम से नेशनल गेम्स में हिस्सा लेगा। सीओए की ओर से चीफ द मिशन अतुल शुक्ला और डिप्टी चीफ द मिशन रुपेंद सिंह चौहान को नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री व छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने नेशनल गेम्स में सभी खिलाडिय़ों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।
35.56 लाख रुपए अग्रिम बजट स्वीकृत
खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गुरुवार को राष्ट्रीय खेलों के लिए 35.56 लाख रुपए का अग्रिम बजट छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के लिए स्वीकृत कर दिया गया है। इसमें खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण, टीए/डीए और ट्रैक शूट का बजट शामिल हैं। हालांकि, सीओए की ओर से खिलाडिय़ों के लिए किट व ब्लेजर को भी मिलाकर 1.04 करोड़ रुपए के बजट की मांग की गई थी।
इन खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी क्वालीफाई
बैडमिंटन, बॉक्सिंग, साइकिलिंग, फेंसिंग, हैंडबॉल (महिला/पुरुष टीमें), बीच हैंडबॉल (महिला/पुरुष टीमें), मलखंभ, तीरंदाजी, रोलर स्पोट्र्स, सॉफ्ट टेनिस, सॉफ्टबॉल (महिला/पुरुष टीमें), स्क्वैश, ट्राइथलॉन, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, वुशू, योगासन, जूडो, एथलेटिक्स, कयाकिंग-केनोइंग, एक्वाटिक्स।