आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं। इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया पांच दिवसीय दौरे पर 17 सितम्बर को रायपुर आ रहे हैं।
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी तेज कर दी है। उसका पूरा फोकस विधानसभा में हारी सीटों पर रहेगा। इसके लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया पांच दिवसीय दौरे पर 17 सितम्बर को रायपुर आ रहे हैं। उनके दौरे के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी साथ रहेंगे। बताया जाता है कि इन हारी सीटों पर जीत के लिए संभावित मुद्दे और प्रत्याशियों की तलाश की जाएगी, ताकि वर्ष 2023 में फिर से सरकार बनाने की राह आसान हो सकें।
तय कार्यक्रम के मुताबिक पुनिया 17 सितंबर की शाम रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे शाम 6 बजे कांग्रेसजनों के साथ सर्किट हाउस में बैठक करेंगे। इसके अगले दिन 18 सितम्बर को पुनिया सुबह 10 बजे राजीव भवन में बैठक लेंगे और दोपहर 2 बजे भाठापारा के लिए रवाना होंगे। यहां वे कांग्रेस के वरिष्ठ लोगों के साथ बैठक करेंगे और रात्रि विश्राम बलौदाबाजार में करेंगे।
गिरौधपुरी में करेंगे दर्शन
कांग्रेस प्रभारी पुनिया 19 सितंबर सुबह 10 बजे गिरौधपुरी के लिए रवाना होंगे और वहां दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे शिवरीनारायण मंदिर पहुंचकर भोजन प्रसाद करेंगे। यहां से वे सीधे जैजेपुर जाएंगे और बैठक लेंगे। वे रात्रि विश्राम जांजगीर-चांपा में करेंगे। पुनिया 20 सितम्बर को मुंगेली में बैठक लेंगे और शाम 5 बजे रायपुर पहुंचेंगे। वे 21 सितंबर को सुबह 9.10 बजे नियमित विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।