बिलासपुर रायपुर नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें कोयले से लाडे ट्रक की हाईवे पर खड़े ट्रक से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत होते ही कोयले से लदे ट्रक में आग लग गई। घटना सरगांव थाना क्षेत्र की है।
मुंगेली – जिले में शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था की टक्कर के तुरंत बाद एक ट्रक में आग लग गई और कुछ ही देर में ट्रक में आग की बड़ी बड़ी लपटें दिखलाई देने लगी। घटना मुंगेली जिले के सरगांव थाना क्षेत्र की है।
यह है पूरा मामला
सरगांव पुलिस थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि बिलासपुर से कोयला लेकर ट्रक रायपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान सरगांव के पास नेशनल हाइवे पर स्पंज आयरन से लदी ट्रक खड़ा था। जिसको पीछे से जाकर कोयला से लदी ट्रक नें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आगे वाली खड़ी गाड़ी से लोहे के राड निकलकर पीछे गाड़ी के चालक के शरीर के अंदर घुस गई। वहीं इस टक्कर से कोयले से भरी ट्रक में भीषण आग लग गई। आग लगने और रॉड के शरीर में घुसने से चालक गाड़ी के अंदर ही जलने से मौत हो गई।चालक के संबंध में जो पुलिस को अभी तक जानकारी मिली है। उसके मुताबिक मृतक संदीप कुमार साहू मध्यप्रदेश के सीधी जिले के बहरी तहसील का रहने वाला था।
पुलिस नें बताया कि जैसे ही नेशनव हाइवे की दुर्घटना की जानकारी मिली. सरगांव थाना प्रभारी स्टाफ के साथ सदलबल मौके पर पहुंचकर दमकल की गाड़ियों का बुलवाया। इस दौरान बोदरी नगर पंचायत, पथरिया और मुंगेली से तीन दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंचकर लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह से आग को बुझाने में कामयाब हुए।
कंकाल आ रहा नजर
टीआई नें बताया कि शव पुरी तरह से आग की तेज लपटों में जल चुका था। वहीं मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच करेगी।