अंबागढ़ चौकी (दावा)। खुज्जी विधानसभा के पूर्व विधायक स्व. रजिंदरपाल सिंह भाटिया की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में उनके परिवार के द्वारा छुरिया में आयोजित की गई। जिसमें खुज्जी विधानसभा के प्रत्येक ग्राम के लोगों ने उपस्थित होकर अपने यशस्वी दिवंगत नेता जिंदर भैया के साथ बिताए पलों को याद करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व मंत्री भाटिया जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव के पदाधिकारी भी पहुंचे। जिसमें खूबचंद पारख, मधुसूदन यादव, नीलू शर्मा, भरत वर्मा, दिनेश गांधी, सचिन बघेल, रमेश पटेल, जागृति यदु, राजेंद्र गोलछा, सुरेन्द्र सिंह, बन्नोआना, पवन मेश्राम और खुज्जी विधानसभा से चंद्रिका डड़सेना, संजीव शाह, एम.डी. ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव, जिला पं. सदस्य श्रीमति ललिता कंवर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव एवं तीनों मंडल अध्यक्ष तथा विधानसभा के समस्त कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इसी तरह कांग्रेस के प्रमुख नेता खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू, चौकी एवं छुरिया ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी एवं रितेश जैन, नगर पंचायत अध्यक्ष छुरिया श्रीमती राजकुमारी सिन्हा एवं अन्य कांग्रेस के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
भाटिया जी के श्रद्धांजलि सभा में उनके सुपुत्र जगजीत सिंह भाटिया द्वारा आम जनमानस के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। वही श्रद्धांजलि देने आए विभिन्न ग्रामों के लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर स्वास्थ्य लाभ लिया और नि:शुल्क दवाई प्राप्त कर भाटिया के परिवार के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। यहां रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ। जिसमें क्षेत्र से आए बहुत से लोगों ने रक्तदान किया। यहां पर भक्ति भजन का भी आयोजन हुआ। जिसका क्षेत्र के लोगों ने रसपान किया। उक्त कार्यक्रम में भाटिया परिवार के द्वारा जनमानस के लिए श्रीराम चरित मानस धर्म ग्रंथ रामायण का भी वितरण किया गया। भाटिया जी के पारिवारिक सदस्यों एवं उनके सुपुत्र जगजीत सिंह भाटिया लक्की ने कहा कि क्षेत्र की जनता का प्यार और आशीर्वाद ही उनकी संपत्ति है, आप लोगों का स्नेह और आशीर्वाद सदा बना रहे। उक्त कार्यक्रम में पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी वर्ग के गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।