० नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया ने कहा छुईखदान का विकास मेरे लिए सर्वोपरि
० करोड़ों रुपए के विकास कार्य के लिए पार्षदों ने सर्वसम्मति से लगाई मुहर
० नगर विकास के मुद्दे पर एक मत हुए कांग्रेस भाजपा और निर्दलीय पार्षद
छुईखदान (दावा)। नगर पंचायत में लगभग छह माह बाद परिषद का बैठक आयोजित किया गया। जिसमें छुईखदान शहर को कैसे विकसित किया जाए..? और क्या-क्या सुविधाएं जुटाई जाए तथा किन-किन समस्याओं का कैसे निराकरण किया जावे सहित 26 बिंदुओं पर परिषद की बैठक नगर पंचायत के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें हर्ष की बात यह रही कि दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी पार्षदों एल्डरमैन, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि ने नगर विकास को सर्वोपरि माना और नगर विकास से संबंधित करोड़ों रुपए के सारे प्रस्ताव चर्चा कर एवं सुझावों के साथ 3 घंटे चली मैराथन बैठक में पारित किए गए।
जिनमें वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट का अनुमोदन, मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत स्वीकृत 3 करोड़ के विकास कार्य, 15वें वित्त आयोग अंतर्गत अन टाईड फंड से प्राप्त लगभग एक करोड़ की अनुदान राशि से प्रस्तावित कार्य, अधोसंरचना मद के अंतर्गत लगभग 5 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास कार्यों का निविदा आमंत्रण संबंधी विचार व निर्णय किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से सप्ताहिक बाजार में छत निर्माण एवं यूरिनल निर्माण कार्य लागत 20 लाख, नगर पंचायत कर्मचारियों के लिए भवन निर्माण कार्य 25 लाख, नगर पंचायत कार्यालय भवन में प्रथम तल निर्माण कार्य 20 लाख, वार्ड नंबर 10 व 15 में पानी टंकी निर्माण 40 लाख, वार्ड क्रमांक 8 एवं 15 स्थित मंगल भवन में मरम्मत कार्य 25 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण सौंदर्यीकरण 40 लाख, राजनांदगांव-कवर्धा रोड स्ट्रीट लाईट विस्थापन कार्य 20 लाख, आत्मानंद स्कूल सायकल स्टैंड निर्माण कार्य 15 लाख एवं बोर खनन कार्य 5 लाख, वार्ड नंबर 1 में सर्वसुविधायुक्त नवीन मंगल भवन 30 लाख, नया मटन मार्केट स्थापना हेतु 20 नग दुकान एवं बाउंड्री वाल निर्माण कार्य 20 लाख, वार्ड नंबर 14 स्थित मुक्तिधाम एवं कब्रिस्तान में जीर्णोद्धार, विद्युत पोल स्थापना 20 लाख, छुईखदान नगर के ब्राह्मण पारा, बैरागी पारा, बरईपारा, कनकनगर, डिपरापारा, करडापारा, टिकरीपारा सहित विभिन्न 1 से 15 वार्डों में सीसी रोड निर्माण, नाली निर्माण, सीसी रोड मरम्मत हेतु सहमति व हाइड्रोलिक ट्रैक्टर ट्राली क्रय हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित, नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी योजना के तहत गौठान निर्माण हेतु निविदा आमंत्रण, नगर पंचायत शताब्दी वर्ष मनाए जाने हेतु विचार व निर्णय किया गया।
छुईखदान नगर के आसपास के गांवों को नगर पालिका परिषद में सम्मिलित करने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजे जाने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, राष्ट्रीय पेंशन एवं जाति प्रमाण पत्र संबंधित प्राप्त सारे आवेदनों पर विचार व निर्णय भी किया गया। अंत में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुशील चौधरी ने आभार प्रकट किया।