Home समाचार गंज लाइन दुर्गा उत्सव समिति द्वारा स्थापना हेतु पंडाल का किया गया...

गंज लाइन दुर्गा उत्सव समिति द्वारा स्थापना हेतु पंडाल का किया गया भूमिपूजन

120
0

राजनांदगांव (दावा)। गंज लाइन दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने बताया कि समिति द्वारा विगत 20 वर्षों से लगातार दुर्गा जी की स्थापना गंज लाइन में पूरे हर्षोल्लास के साथ की जाती है।
इसी कड़ी में इस वर्ष भी नवरात्रि पर्व के पूर्व माताजी की अगवानी के लिए बनने वाले पंडाल का भूमिपूजन कार्य शुभ मुहूर्त 21 सितंबर दिन बुधवार को गोधूली बेला में शाम को 5 बजे पंडित श्रीकांत मिश्रा जी द्वारा विधि विधान से मंत्र उच्चारण कर भूमिपूजन कार्य संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से गंज लाइन दुर्गा उत्सव समिति के संरक्षक जुगलकिशोर लड्ढा, कमल पोरवाल, सूर्यकांत चितलांग्या, प्रेमचंद बाफना, ओम लड्ढा, अजीत जैन, राजेंद्र लड्ढा, बिशन अग्रवाल, अशोक बैद, सुभाष अग्रवाल, सत्यनारायण गोयल, रमेश डागा, भोला अग्रवाल, दिनेश लाल, सुरेश पोरवाल, महेश अग्रवाल, मनोज लड्ढा, पवन डागा, नंदु भूतड़ा, कैलाश राठी, सौरभ पोरवाल, दामू भूतड़ा, चिराग महेश्वरी, अंकुर अग्रवाल, मदन राठी, ओम महेश्वरी, मनोज चितलांग्या, राजू अग्रवाल, अनीश जैन, लाला महेश्वरी, घनश्याम अग्रवाल, नारायण गुप्ता, चंद्रेश जैन, आशीष अग्रवाल, राजू पोरवाल, संजय लड्ढा, गोविंद गुप्ता, मोहन चुनरकर, शिवरतन राठी, रूपेश गुप्ता, प्रदीप कोटाडिय़ा, विनायक गुप्ता, रूपनारायण गुप्ता, अश्विन लड्ढा, निकुंज लड्ढा, विवेक पोरवाल, विष्णु यादव, संतराम सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here