Home समाचार लोग सफाई वालों पर ही निर्भर ना रहें, अपने आसपास स्वच्छता बनाए...

लोग सफाई वालों पर ही निर्भर ना रहें, अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें: मधुसूदन

33
0

राजनांदगांव (दावा)। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़े के पांचवे दिन आज बुधवार को सुबह 7 बजे से मछुआरा प्रकोष्ठ द्वारा गुरुनानक गुरुद्वारे के पीछे, मां शीतला मंदिर के बूढ़ातालाब अमृत सरोवर पर श्रमदान किया गया। इस अभिनव कार्य में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि स्वच्छता अभियान का यह संदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा आम लोगों को दिया जा रहा है कि सिर्फ सफाई वालों पर लोग निर्भर न रहें। तालाबों के आसपास की सफाई नागरिकों की जवाबदारी है। इसलिए व्यर्थ कचरा ना फैलाएं और स्वच्छता बनाए रखें। इस हेतु प्रतीकात्मक रूप से भाजपा कार्यकर्ता आज एकत्र हुए हैं।
इस अवसर पर आभा तिवारी, मछुआरा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सूरज ढीमर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष शिव वर्मा, अभियान के प्रभारी नीलकंठ गढ़े, हकीम खान, राजेश बिसेन, रघुवीर वाधवा, पार्षद मणि भास्कर गुप्ता, पार्षद विजय राय, पार्षद मधु बैद, मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी, कमल सोनी, दिलीप ढीमर, मोहन ढीमर, माधव साहू, सतीश कीमत, बसंत ठाकुर, रामानंद उईके, किशन ठाकुर, सुरेंद्र मंडावी, तामेश्वर साहू, दुर्गेश यादव, आकाश कुमार, पप्पू ढीमर, दाऊ ढीमर, आकाश चोपड़ा, दामू भूतड़ा, महेश साहू, सरस्वती यादव, शेखर यादव, सुभाष हरिहारनो, बसंत ठाकुर, धर्मेंद्र पटेल, बंटी भाटिया, गोपाल भाई, मोहन बीमार, पुरुषोत्तम गांधी आदि बड़ी संख्या में सेवक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here