Home समाचार 6 करोड़ 66 लाख की कौड़ीकसा-अरजकुण्ड मार्ग को जून 22 में पूर्ण...

6 करोड़ 66 लाख की कौड़ीकसा-अरजकुण्ड मार्ग को जून 22 में पूर्ण होना था लेकिन अब तक सडक निर्माण अधूरा, ग्रामीणों में आक्रोश

42
0

अंबागढ़ चौकी (दावा)। साढ़े छ: करोड़ की लागत से बन रही लोक निर्माण विभाग की कौड़ीकसा-अरजकुण्ड पाटन मार्ग का निर्माण अब तक अधूरा है। सात किमी लंबाई वाले इस मार्ग का निर्माण एक वर्ष तीन महिने से जारी है। कार्य के अनुबंध के मुताबिक काम जून महिने में पूर्ण हो जाना था। इस मार्ग में पिछले सवा साल से भारी वाहनों की आवाजाही बंद है। समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने से इस रूट में यात्रा करने वाले राहगीरों एवं ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दो राज्यों को जोडऩे वाली कौड़ीकसा-अरजकुण्ड पाटन मार्ग इस क्षेत्र की प्रमुख सडक़ है। लोक निर्माण विभाग के इस प्रथम श्रेणी मार्ग में चौबिस घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है। जुलाई 2021 से कौड़ीकसा से अरजकुण्ड के मध्य लोक निर्माण विभाग द्वारा छ: करोड़ 66 लाख की लागत से सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। विभाग द्वारा निर्माणाधीन मार्ग में लगाए गए सूचना फलक के अनुसार इस कार्य का शुभारंभ 27 जुलाई 2021 को हुआ है। अनुबंध के अनुसार कार्य के पूर्णता की संभावित तिथि 27 जून 2022 को बताया गया है, लेकिन निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने तथा मार्ग में आवगामन को रोक दिए जाने से इस रूट में यात्रा करने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कौड़ीकसा के सरपंच योगेश कोडापे ने बताया की पिछले एक वर्ष से सडक़ निर्माण जारी होने के कारण इस क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। शिकायतों के बावजूद भी कार्य में तेजी नहीं लाई जा रही है।
ग्राम पंचायत की पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त करने की शिकायत, लाखों की क्षति
ग्राम पंचायत कौड़ीकसा के सरपंच योगेश कोडापे ने बताया कि सडक़ निर्माण करने वाली मिलेनियम बिल्डकान राजनांदगांव ने सडक़ निर्माण के लिए गढ्ढे खोदी है। जिससे सडक़ की दोनों दिशाओं में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाईप लाईन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
सरपंच श्री कोडापे ने बताया कि मार्ग निर्माण के दौरान हर महिने कम से कम दो या तीन बार पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। उससे पंचायत को हर महिने हजारों की क्षति का सामना करना पड़ रहा है। जबकि अब तक एक साल में उन्हें दो लाख रूपए से अधिक की क्षति का सामना करना पड़ा है। सरपंच के मुताबिक निर्माण एजेंसी के लिए जब भी वाहनों से मटेरियल लाया जाता है तो यह भारी वाहन पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त कर देती है। सरपंच ने खुलासा किया की आर्सेनिक प्रभावित ग्राम में जब पेयजल आपूर्ती ठप होती है तो ग्रामीणों को मजबूरी में आर्सेनिक जलस्रोत से पानी की पूर्ति करना पड़ता है।

निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पालन नहीं किए जाने की शिकायतें
ग्राम पंचायत कौड़ीकसा के सरपंच योगेंद्र कोडापे, धनेश कोलियारा, विकास गोस्वामी, मोहन सिन्हा, पुरूषोत्तम यादव, गृजेश यदु, सुनील रामटेके, हेमंत उर्वशा, तिलक यदु, रवि कोरटिया आदि ग्रामीणों ने बताया कि सडक़ निर्माण में वर्किंग एजेंसी गुणवत्ता का पालन नहीं कर रही है। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि कौड़ीकसा से अरजकुण्ड-पाटन मार्ग में मार्ग के शुरूआत में कौड़ीकसा बस्ती के अंदर दो सौ मीटर सीसी सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। सीसी सडक़ निर्माण में गुणवत्ता का पालन नहीं किया गया है। सीमेंट नाम मात्र का डाला जा रहा है। मार्ग में कौड़ीकसा में शमशान घाट के समीप बन रहे पुलिया निर्माण में गुणवत्ता की चोरी किए जाने की शिकायते है। ग्रामीणों ने बताया की पुल निर्माण में लोहे, सीमेंट व गिट्टिया मानक के अनुसार नहीं लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सडक़ ऐसा बनाया जा रहा है। इसका दो साल भी टिक पाना मुश्किल है। ग्रामीणों ने सडक़ निर्माण में भी भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया है और निर्माण कार्य की अन्य एजेंसी से जांच कराने की मांग की है ताकि सच लोगों के सामने आ सकें। ग्रामीणों का आरोप है कि सब कुछ लोक निर्माण विभाग के अफसरों से मिलीभगत हो रहा है इसलिए ठेकेदार मनमानी कर रहा है।

सवा साल से पटेली व मुरेटीटोला मार्ग से हो रहा है आवागमन
कौड़ीकसा अरजकुण्ड मार्ग में पिछले सवा साल से सडक़ का निर्माण कार्य जारी है। इससे इस रूट में यात्रा करने वाले राहगिरो को नीचेकोहडा, भर्रीटोला, तुमड़ीकसा, पटेली होते हुए इस रूट में आगे की यात्रा करनी पड़ती है या फिर मुरेटीटोला-भगवानटोला होते हुए आगे का सफर करना पड़ रहा है। इससे यात्रा की लंबाई व लोगों का चक्कर बढ़ रहा है और मुश्किले भी बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया की मुल्हेटीटोला-भगवानटोला मार्ग में भारी वाहनों के आवाजाही से भारी वाहन फंस रही है और दुर्घटनाग्रसत हो रही है। इससे इन गांवों की सडक़ें भी खराब हो रही है और लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here