Home समाचार गरीबों की सेवा का लक्ष्य अंत्योदय के सिद्धांत पर -डॉ. रमन सिंह

गरीबों की सेवा का लक्ष्य अंत्योदय के सिद्धांत पर -डॉ. रमन सिंह

34
0

राजनांदगांव (दावा)। अंत्योदय एवम एकात्म मानवतावाद के प्रेरणास्रोत, प्रखर विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भाजपा द्वारा मनाई गई।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने राजनांदगांव कमला कॉलेज रोड पर सृष्टि कॉलोनी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती पर उन्हें याद किया, और उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में 15 दिनों तक विभिन्न आयोजनों के माध्यम से मनाया जा रहा है, जिसमें गरीबों की सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है, जिसके पीछे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत का प्रमुख कारण है,जिसके कारण आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में सारी योजनाएं गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए बनाई है । श्री सिंह ने कहा की आज मोदी जी यह चाहते हैं कि देश के अंतिम पंक्ति में बैठा व्यक्ति भी सरकार की योजनाओं का लाभ ले सके इसलिए उज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छता अभियान एवं किसान सम्मान निधि के तहत एक आम आदमी को मोदी जी सम्मान के साथ जीने का अवसर दे रहे है।क्योंकि पंडित दीनदयाल के विचार एवम जनसेवा के संस्कार भारतीय जनता पार्टी को हमेशा समाज कल्याण के कार्यों को करने हेतु प्रेरित करते हैं । पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांतों को विस्तार से वरिष्ट भाजपा नेता खूबचंद पारख ने भी बताया और जयंती के उपलक्ष्य में सभी कार्यकर्ताओं को जनसेवा के कार्यों को अपनाने का आव्हान भी किया। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सावन वर्मा ने किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से लीलाराम भोजवानी, मधुसूदन यादव, सचिन बघेल, रमेश पटेल जी, राजेंद्र गोलछा, कोमल सिंह राजपूत, सौरभ कोठारी, डॉ रेखा मेश्राम,आकाश चोपड़ा, पूर्णिमा साहू, राधेश्याम गुप्ता, वीरेंद्र जैन, आभा तिवारी,अतुल रायजादा, तरुण लहरवाणी, किशुन यदु, योगेश बागड़ी, राजा मखीजा, रविंद्र सिंह, सज्जन सिंह, प्रखर श्रीवास्तव, पारुल जैन, गगन आइच, सरस्वती यादव, गीता साहू, एकता अग्रहरि, मधु बैद, मणिभास्कर गुप्ता, अरुण साहू, शिव वर्मा, सुमित भाटिया, संदीप भट्टाचार्य, रवि सिन्हा, राजेंद्र जैन बंटू, मूलचंद भंसाली, दीनू गुप्ता, कमल सोनी, बंटी भाटिया, अरुण शुक्ला, आशीष जैन, आशुतोष, तरुण साहू सहित बड़ी संख्या में कालोनी वासी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here