राजनांदगांव(दावा)। शारदेय नवरात्रि पर्व पर श्री लोहाणा महाजन वाड़ी में नौ दिनों तक गरबा के साथ मातारानी की पूजा भक्ति की बयार बहेगी। श्री लोहाणा महाजन, श्री लोहाणा नवयुवक मंडल व श्री लोहाणा महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित नवरात्रि के इस नौ-दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन मातारानी की आरती पूजा के साथ-साथ विविध रचनात्मक व स्पर्धात्मक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके लिए समूची तैयारी पूरी तरह कर ली गई है। स्टेशन रोड स्थित श्री लोहाणा महाजन बाड़ी को जोरदार ढंग से सजाया गया है। रंग-बिरंगे पंडाल व शामियाना से सजे कार्यक्रम स्थल जगमग नजर आ रहा है वही पूरे परिसर को रंग-बिरंगी विद्युत लाइट सजाने से कार्यक्रम स्थल क्षेत्र रौशनियों से चकाचांैध बना हुआ है। अमृत महोत्सव के परिप्रेक्ष्य में राष्ट्रीय भावना दर्शाती थीम आकर्षण का केन्द्र है। नवरात्रि के प्रथम दिन आज 26 सितम्बर सोमवार की सुबह महाजन बाड़ी के प्रतिष्ठितजनों की उपस्थिति में मा अम्बे की घट स्थापना होगी, तदुपरांत पूजा आरती के पश्चात रोजाना रात्रि 9.30 से 12.30 बजे तक रास-गरबा, डांडिया, नृत्य का कार्यक्रम आयोजित रहेगा।
स्पर्धात्मक आयोजन
श्री लोहाणा महाजन के प्रचार प्रसार प्रभारी मनीष भाई साहिता ने बताया कि 3 अक्टूबर नवरात्रि के दुर्गा अष्टमी के अवसर पर श्री लोहाणा महिला मंडल द्वारा आरती थाल सजाओं, रंगोली सजाओं प्रतियोगिता आयोजन रखा गया है। वही 5 अक्टूबर बुधवार दशहरा के दिन धन वर्षा हाउजी स्पर्धा तथा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित है। 6 अक्टूबर गुरूवार को कुकींग काम्पीटिशन एवं अंताक्षरी प्रतियोगिता तथा कुकिंग विदाउट फायर काम्पीटिशन आयोजित किया गया है। 7 अक्टूबर शुक्रवार को प्रोजेटिव घर-बारी कार्यक्रम जिसमें सास-बहु, देवरानी, जिठानी, ननंद-भौजाई का अभिनव वाला स्पर्धात्मक कार्यक्रम आयोजित है। इस दिन पाटी, मेकअप यानि कि महिलाओं का सजो-धजो सौन्दर्य प्रतियोगिता कार्यक्रम भी आयोजित है। 8 अक्टूबर शनिवार को लोहाणा रायजिंग स्टार (फैशन शो) व डांस प्रोग्राम का आयोजन किया गया है वही 9 अक्टूबर रविवार को शरद पूर्णिमा के दिन झूला सजाओं प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का भव्य आयोजन है। पी.आर.ओ. मनीष साहिता ने बताया कि विगत 67 वर्षों से श्री लोहाणा महाजन वाड़ी में परम्परा गत रूप से मनाते चले आ रहे शारदीय नवरात्रि कार्यक्रम का इस वर्ष भी धूम बनी रहेगी। रोजाना रात में यहां रस डांडिया व गरबा नृत्य की मोहक छटा बिखरेगी। वही पुजारी पं. महेन्द्र शुक्ला के सान्निध्य में मातारानी का पूजा-भक्ति का माहौल भी बना रहेगा। आज 26 सितम्बर नवरात्रि पर्व के प्रथम दिन से 4 अक्टूबर तक लगातार चलने वाले कार्यक्रम के लिए समाज के सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है। नवरात्रि पंचमी के अवसर पर मातारानी की भव्य पूजा वंदना व महाआरती का कार्यक्रम आयोजित है वही अष्टमी के दिन अष्टमी हवन होगा।