Home समाचार युगांतर में नर्सरी के बच्चों ने सुपर हीरो बनकर जन्मदिन मनाया

युगांतर में नर्सरी के बच्चों ने सुपर हीरो बनकर जन्मदिन मनाया

51
0

राजनांदगाँव (दावा)। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी युगान्तर पब्लिक स्कूल में नर्सरी कक्षा के नन्हें विद्यार्थियों ने अपना जन्मदिन केक काटकर मनाया। उन्होंने अपना जन्मदिन सुपर हीरो की थीम पर मनाया। नर्सरी के बच्चे सुपर हीरो के रूप में सुसज्जित होकर अपनी सुन्दरता बिखेर रहे थे। वे स्पाइडर मेन, हल्क, सुपरमैन की वेशभूषा धारण किए हुए थे।
नर्सरी विभाग की शिक्षिकाओं इन विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया। इस आयोजन को सफलतापूर्वक संचालित करने में प्री प्राइमरी की कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका अपराजिता शाह , सेजल शर्मा, मुस्कान साधवानी, ओजस्वी यादव, सूमा सैमसम , कनीज फातिमा, अलीशा अंसारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम स्थल को सुसज्जित करने में कला शिक्षक अजय चौरसिया, ज्ञानेश पटेल का अमूल्य योगदान रहा।प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल ने इस आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि नन्हें विद्यार्थियों को अपने सुपर हीरो से परिचित होना चाहिए। इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। इसके अलावा बच्चे एक दूसरे से मिलकर अपने सोसियल स्कील को भी विकसित करते हैं-इन्हीं सब बातो का ध्यान रखकर यह आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के आयोजन संस्था मे आगे भी होते रहेंगे। इस आयोजन की सफलता पर संस्था के चेयरमैन विनोद सदानी सहित युगान्तर परिवार ने हर्ष प्रकट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here