Home समाचार बैगा आदिवासी परिवार को डेढ़ करोड़ का मुआवजा दे मुख्यमंत्री – सांसद

बैगा आदिवासी परिवार को डेढ़ करोड़ का मुआवजा दे मुख्यमंत्री – सांसद

52
0

डोंगरगढ़(दावा)। कवर्धा जिला के पंडरिया क्षेत्र के कमराखोल ग्राम के निवासी बुधराम बैगा द्वारा प्रशासनिक भ्रष्टाचार के चलते आत्महत्या करने की घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सांसद संतोष पांडे ने प्रदेश में चल रहे प्रशासनिक भ्रष्टाचार पर रोक की मांग मुख्यमंत्री से की है। श्री पांडे ने पीडि़त परिवार को डेढ़ करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग भी मुख्यमंत्री से की है।
प्रेस वार्ता के दौरान सांसद संतोष पांडे ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पीडि़त परिवार द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से मामले को दबाने के लिए राशि मांगी गई। राशि के दबाव में बुधराम बैगा द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कही गई है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आदिवासी बुधराम बैगा पर सागौन लकड़ी के कटाई का आरोप लगाते हुए प्रकरण बनाने की बात कही है। आत्महत्या किए जाने की घटना के उपरांत भी आज पर्यंत एफआईआर दर्ज नहीं करना कहीं न कहीं राजनीतिक भ्रष्टाचार को दर्शाता है। प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व विधायक रामजी भारती, महेंद्र भाई पटेल, शशिकांत द्विवेदी, मंडल अध्यक्ष अमित जैन, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जयंत कुमार मेश्राम, पार्षद हरीश मोटघरे, श्रीमती अनीता लोकेश इंदुरकर, विजेंद्र सिंह ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि परविंदर एस. मोंटी, अनिल पांडे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here