बाजार अतरिया/ खैरागढ़ (दावा)। समीपस्थ ग्राम पंचायत भीमपुरी में लगभग कई वर्षों से दशहरा महोत्सव मनाया जा रहा हैं। बीच तालाब में सरस्वती विराजमान कर विभिन्न प्रकार की कलाकृति बनाया गया है. लगभग 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते इस पर ग्रहण लग गया था जिसके बाद से इस वर्ष जय मां सरस्वती उत्सव समिति द्वारा तालाब के किनारे से लेकर बीच तालाब में 100 फीट की दूरी एवं 10 फीट गहरे बीच तालाब में मंच बनाकर मां सरस्वती विराजमान किया गया है.
50 फीट तक गुफा बनाकर मनमोहक झांकी, डरावनी झांकी, खतरनाक दृश्य, खतरनाक कलाकृति, डरावनी आवाज व सर्प का गेट लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रोजाना सैकड़ों की तादाद पर श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। हमेशा से ही भीमपुरी गांव दशहरा महोत्सव के नाम से आसपास में बहुत ही जाने माने गांव माना जाता है. जहां बड़े-बड़े कलाकार यहां शिरकत कर चुके हैं वहीं जय मां सरस्वती उत्सव समिति के द्वारा हर साल बीच तालाब में मां सरस्वती का मंच बनाकर मां सरस्वती का विराजमान किया जाता है और गुफा के माध्यम से विभिन्न प्रकार के स्वयं समिति के द्वारा रात-दिन मेहनत कर पूरे एक महीना कड़ी मेहनत करने के बाद विभिन्न प्रकार के झांकी डरावनी आवाज लाइट डेकोरेशन सहित विभिन्न प्रकार के लोगों को आकर्षित करने वाली कलाकृति बनाया जाता है वही समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आग्रह किया है।
दशहरा महोत्सव व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम 4 को
हर वर्ष की भांति ग्राम पंचायत भीमपुरी में भव्य दशहरा का आयोजन किया गया है जिसमें 4 अक्टूबर मंगलवार को शाम 7 बजे शीतला प्रांगण में ज्योति कलश विसर्जन शाम 8 बजे भव्य शोभायात्रा डीजे के साथ एवं 9:00 बजे खेल मैदान में भव्य आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया जाएगा। साथ ही रात्रि 10 बजे राग अनुराग लोक कला मंच दुर्ग सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार हेमलाल कौशिक कृत का आयोजन दशहरा मैदान में किया जाना है।